बुरहानपुर। मध्य प्रदेश स्टेट परफॉर्मिंग आर्ट्स चैंपियनशिप के बैनर अंतर्गत 19 नवंबर रात्री लालबाग रोड स्थित तुलसी मॉल के प्रांगण में

 डांसिंग एवं सिंगिंग की बुरहानपुर में प्रस्तुति देने के बाद राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर गोवा, नेपाल और श्रीलंका में भी प्रस्तुति दे सकेंगे जिले के होनहार कलाकार।


बुरहानपुर। मध्य प्रदेश स्टेट परफॉर्मिंग आर्ट्स चैंपियनशिप के बैनर अंतर्गत 19 नवंबर रात्री लालबाग रोड स्थित तुलसी मॉल के प्रांगण में

निमाड़ प्रहरी 9977766399

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश स्टेट परफॉर्मिंग आर्ट्स चैंपियनशिप के बैनर अंतर्गत 19 नवंबर रात्री लालबाग रोड स्थित तुलसी मॉल के प्रांगण में गीत गायन एवं नृत्य का भव्य आयोजन सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ, कार्यक्रम को लेकर श्री जंगाले ने कहा कि जिन युवाओं में अच्छी प्रतिभा छिपी हैं उन्हें अच्छा मंच प्रदान कराना और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनकी प्रतिभाओं को निखारने का मौका प्रदान कराना संस्था का अच्छा प्रयास एवं उद्देश्य है।


वही संस्था के प्रदेश सचिव जिन प्रकाश माली ने बताया कि उनका उद्देश्य कलाकारों को गीत संगीत एवं नृत्य के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से रात्री 12 बजे चला जिसमें 100 से अधिक कलाकारों ने गीत एवं नृत्य पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिन आरती प्रकाश माली ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन खंडवा में ६ और ७ जनवरी को आयोजित किया गया है, इसके बाद चयनित कलाकार अंतर्राष्ट्रीय स्तर जैसे नेपाल और श्रीलंका में भी प्रस्तुति दें सकेंगे। जिसके बाद उन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में कई कलाकारों को उपहार और सर्टिफिकेट भी दिए गए। निर्णायक के रूप में नामदेव भोईटे, रवि फुलमाली, श्रीमती शक्ति गुप्ता थे! सिद्देश नाइक डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज ने कलाकारों का निर्णय लेते हुए चयनित किया। बता दें कि पिछले वर्ष प्राइड ऑफ़ मध्य प्रदेश मोलिशा गुप्ता इंटरनेशनल गोल्ड मेडलिस्ट से नवाजा गया था, इनके द्वारा भी नृत्य पर बेहतरीन प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर बतौर अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए समाजसेवी विजय जैन, बलराम गोलानी, अमित धारामदासानी, राहुल खेदकर ने सभी कलाकारों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी और सभी पालक गण के साथ ही भूषण जी शामिल  थे. कार्यक्रम का सफल संचालन चिन्मय सिंह तंवर ने किया।


*इन्हे मिला बेस्ट सिंगिंग एवं डांसिंग अवार्ड*

बेस्ट डांस बेस्ट सिंगिंग में राष्ट्रीय स्तर पर गोवा में होने वाले आयोजन में जाने का मौका इन्हे मिला। बेस्ट गीत में स्वर्ण पदक रौनक पवार, स्वर्ण पदक विधि पाटिल, और ब्रोंज पदक पराग शुक्ला, रजत पदक भगवानदास शाह, रजत पदक श्रेणी में श्याम चालसे रहे। डांस स्पोर्ट्स में स्वर्ण पदक हनी बोदडे, रजत पदक वंशिका वसोड़, ब्रोंज पदक सुभाता पांडे ने स्थान हासिल किया।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा