पीसीजी कॉलेज में "वार्षिकोत्सव युवाम 2.0" में स्पोर्ट्स डे का शुभारंभ।

 पीसीजी कॉलेज में "वार्षिकोत्सव युवाम 2.0" में स्पोर्ट्स डे का शुभारंभ।

आज दिनांक 19 दिसंबर को महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव "युवाम 2.0" के अंतर्गत दो दिवसीय स्पोर्ट्स डे का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री काशीराम बडोले जी रहे जो खंडवा में अपर कलेक्टर


के रूप में पदस्थ है। विशेष अतिथि के रूप में श्री अमित अब्राहम जी (मुख्य खेल अधिकारी एस.एन. महाविद्यालय) एवं डा. सखाराम यादव (मुख्य खेल अधिकारी, पंधाना शासकीय महाविद्यालय) खंडवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी के पूजन एवं स्व.

श्री मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण द्वारा हुआ। मुख्य अतिथि श्री काशीराम बडोले जी ने अपने उदबोधन में जीवन मे खेल के महत्व को समझाया। महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रीता सरमण्डल मेडम ने अपने उदबोधन द्वारा खेल प्रतियोगिताओं के लिये विद्यार्थियों को प्रेरित किया।

स्पोर्ट्स डे पर कबड्डी, खो-खो, टग ऑफ वार, रिले रेस, सेक रेस,ट्रेजर हंट जैसी  विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगितायें क्रीड़ा अधिकारी श्री विकास मोहे के नेतृत्व में हुई। कार्यक्रम का संचालन अमित शर्मा द्वारा किया गया। 

प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता रहे विद्यार्थियों को संस्था सचिव श्री प्रज्ञान गुप्ता सर, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ रीता सरमण्डल मेडम, प्रबंधक श्री सतीश पटेल सर द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गयी

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा