रितेश गोयल ने मरीजो परिजनों व जरूरतमन्दों को भोजन कराकर मनाई विवाह वर्षगाँठ
रितेश गोयल ने मरीजो परिजनों व जरूरतमन्दों को भोजन कराकर मनाई विवाह वर्षगाँठ
समाजसेवी रितेश गोयल अपनी 22 वी विवाह वर्षगांठ पर पत्नि पूजा गोयल के साथ लायन्स क्लब भोजन सेवा केंद्र पर की सेवा गतिविधि
निमाड़ प्रहरी 9977766399
खण्डवा। शहर को धार्मिक ,सामाजिक आयोजनों व विश्वस्तरीय कालोनियों की सौगात देने वाले ,लायन्स क्लब खण्डवा के सक्रिय सदस्य
समाजसेवी रितेश गोयल अपनी 22 वी विवाह वर्षगांठ पर पत्नि पूजा गोयल के साथ लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा जिला चिकित्सालय में संचालित लायन्स भोजन सेवा केंद्र पर पधारे।समाजसेवी सुनील जैन
व नारायण बाहेती ने बताया कि गोयल दम्पत्ति ने विवाह वर्षगांठ पर भोजन सेवा में अपने हाथों मरीजो,परिजनों व जरूरतमन्दों को भोजन परोसा।भोजन सेवा केंद्र पर भोजन सेवा केंद्र के गांधी प्रसाद गदले,नारायण बाहेती राजीव शर्मा लायन्स क्लब खण्डवा के अध्यक्ष राजीव मालवीय सचिव घनश्याम वाधवा समाजसेवी सुनील जैन ने स्वागत कर बधाई दी।रितेश गोयल ने भोजन सेवा केंद्र में सेवारत स्टाफ को उनकी सेवा की सराहना करते हुये वस्त्र देकर सम्मानित किया।नारायण बाहेती ने कहा अपने व्यस्ततम समय व विशेष दिन पर जरूरतमन्दों के बीच पहुँचकर सहयोग करने की प्रवति सभी के लिए प्रेरणादायक है।राजीव मालवीय ने कहा कि गोयल जी की कोरोना काल मे प्रवासी मजदूरों की सराहनीय सेवाएं प्रदान की ।सुनील जैन ने कहा कहां की श्री गोयल द्वारा लगातार समाज सेवा के माध्यम सेवाओं के प्रकल्प को पूर्ण किया जाता है कोई भी दुखी व्यक्ति उनके द्वारा से खाली नहीं जाता, उनके द्वारा दिव्य बालाजी नगर में लगवाई जाने वाली बालाजी की भव्य प्रतिमा खण्डवा को गौरवान्वित करेगी। इस अवसर पर रितेश गोयल ने कहाकि भोजन सेवा में आकर सेवा देने से सन्तोष की विशेष अनुभूति होती है।इस अवसर पर सुरेंद्रसिंह सोलंकी, नारायण बाहेती, सुनील जैन,वीना आठोत्रा, राजन बहेल, बी आर तिरोले आदि उपस्थित रहे।गांधीप्रसाद गदले व घनश्याम वाधवा ने आभार माना।


Comments
Post a Comment