एंजेल्स प्लेनेट स्कूल, खंडवा में उत्साह से मनाया गया किसान दिवस।
एंजेल्स प्लेनेट स्कूल, खंडवा में उत्साह से मनाया गया किसान दिवस।
निमाड़ प्रहरी 9977766399
खंडवा( निमाड़ प्रहरी) एंजेल्स प्लेनेट स्कूल में उत्साह से किसान दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र के समक्ष प्राचार्य महोदय द्वारा दीप
प्रज्ज्वलित कर पूजन किया गया। शिक्षिका राधा गंगराड़े और वंदना मिश्रा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
शिक्षक सौरभ बारचे द्वारा पुष्प गुच्छ देकर प्राचार्य महोदय का स्वागत किया गया। कक्षा छठवीं की छात्राएं पलक वर्मा, सौम्या गौर, तथा कक्षा सातवीं के छात्र आदित्य पालीवाल, प्रिंस चौधरी, नबील खान द्वारा आकर्षक किसान वेशभूषा में इस अवसर पर भाषण प्रस्तुत किया गया। किसान दिवस पर शाला में कक्षा तीसरी से नौवीं के छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता जैसे- पोस्टर मेकिंग, निबंध लेखन, और क्विज का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। संस्था निदेशक रितेश गोयल सर और प्रमोद पुरी सर ने सभी बच्चों को इस महत्वपूर्ण दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर शाला प्राचार्य ऋषि श्रीवास्तव सर ने सभी बच्चों को किसान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने उद्बोधन में कहा की देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय किसान दिवस इस देश के अन्नदाता को सम्मान देने के लिए प्रतिवर्ष देशभर में 23 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिवस प्रत्येक भारतीय के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है। किसान धरतीपुत्र और अन्नदाता है,जो अपने अथक परिश्रम से इस धरती से स्वर्ण रूपी अन्न उत्पन्न करता है। प्राचार्य महोदय द्वारा इस दिवस की महत्ता को समझते हुए वर्तमान में क्रियान्वित विभिन्न किसान योजनाओं के संबंध में भी बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका वंदना मिश्रा द्वारा सभी को इस अवसर पर प्रतिज्ञा दिलाई कि वह अन्न की महत्ता को समझते हुए उसे कभी व्यर्थ नहीं होने देंगे यही किसानों के प्रति सच्चा सम्मान है। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका वंदना मिश्रा द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में विशेष सहयोग शिक्षक सौरभ बारचे, शिक्षिका आस्था मिश्रा, राखी शर्मा का रहा है।



Comments
Post a Comment