बाबा जोरावर सिंह जी की शहादत का सम्मान करते हुए आज के दिन को वीर बाल दिवस के रूप के रूप में मनाया जाता है
बाबा जोरावर सिंह जी की शहादत का सम्मान करते हुए आज के दिन को वीर बाल दिवस के रूप के रूप में मनाया जाता है
निमाड़ प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर (निमाड़ प्रहरी) GANEप्रतिवर्ष 26 दिसंबर को सिक्ख धर्मं के दसवें गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा फतेहसिंह और बाबा जोरावर सिंह जी की शहादत का सम्मान करते हुए
आज के दिन को वीर बाल दिवस के रूप के रूप में मनाया जाता है , जो श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित है | इसी तारतम्य में आज शाहपुर स्थित सूर्य पुंज एज्युकेशनल एकेडमी व मदर्स लैप इंटरनेशनल स्कूल , बुरहानपुर के 200 से अधिक विद्यार्थियों को संस्था के संस्थापक – अध्यक्ष महोदय समाजसेवी , शिक्षाविद् श्रीमान महेश सिंह सूर्यकांत सिंह चौहान जी व संस्था की सचिव महोदया तथा सदस्य बाल कल्याण समिति , बुरहानपुर श्रीमती विजया सिंह चौहान रघुवंशी जी के मार्गदर्शन व
श्री राजेन्द्र सलूजा जी , अध्यक्ष बाल कल्याण समिति , बुरहानपुर के दिशानिर्देशन में विद्यार्थियों को गुरुद्वारा बड़ी संगत , बुरहानपुर ले जाया गया , जहाँ गुरूद्वारे के ज्ञानी श्री चरणजीत सिंह जी द्वारा बच्चों को आज के दिन का महत्व समझाते हुए , श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादों के जीवन चरित्र के विषय विस्तारपूर्वक बताया गया | ताकि हमारे बच्चे छोटे साहिबजादों के जीवन चरित्र और शहादत के विषय में जानकर इससे प्रेरणा ले सके |
इस अवसर पर सूर्य पुंज एज्युकेशनल एकेडमी प्राचार्य श्री अभिजीत गोरे सर , मदर्स लैप इंटरनेशनल स्कूल प्राचार्या श्रीमती रेनू खुराना , संस्था प्रबन्धक श्री गौरव सिंह गौर सर , शिक्षण स्टॉफ व 200 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे | साथ ही आशा निकेतन स्कूल , बुरहानपुर के 40 से अधिक विद्यार्थी भी संस्थापिका व संचालिका मेघा भिड़े जी व जया मलानी जी , आरती ठाकुर व काले Ma'am आदि के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए |


Comments
Post a Comment