बालाजी पुरम में हुआ नया बाजार का ग्राहक मिलन समारोह
बालाजी पुरम में हुआ नया बाजार का ग्राहक मिलन समारोह
निमाड़ प्रहरी 9977766399
इनसाइड आर्किटेक्चर मैगजीन की भारत की सर्वश्रेष्ठ 20 कॉलोनियों में शुमार मेडिकल कॉलेज के पास साठ फिट रोड़ पर स्थित बालाजी पुरम कॉलोनी में नया बाजार का ग्राहक मिलन समारोह आयोजित किया गया।
ज्ञात रहें की नया बाजार द्वारा हर वर्ष अपने ग्राहकों का एक स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाता हैं, जिसमे उनको पुरस्कार दिया जाता है।
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गायन , नृत्य प्रस्तुतियां भी दी गई, साथ ही राइटिंग प्रतियोगिता भी रख कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इसी के साथ बालाजी ग्रुप की सेल्फी विथ बालाजी ग्रुप कॉलोनी का भी समापन किया गया, जिसके अंतर्गत बालाजी ग्रुप की किसी भी कॉलोनी में अपनी सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बालाजी ग्रुप के अकाउंट को टैग करके अपलोड करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बालाजी ग्रुप के संस्थापक एवम समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल थे। अपनी कॉलोनियों के माध्यम से खंडवा को प्रदेश स्तरीय पहचान दिलाने वाले रितेश गोयल ने बताया की 31 दिसंबर को नववर्ष के एक दिन पूर्व बालाजी ग्रुप की किसी भी कॉलोनी में प्लॉट या रॉ हाउस खरीदने पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी।
नया बाजार के राजेश खत्री ने बताया की इस माह बालाजी ग्रुप की किसी भी कॉलोनी में प्लॉट या रॉ हाउस की खरीदी पर एक साल तक प्रति माह के लिए 20 प्रतिशत किराना का डिस्काउंट कूपन नया बाजार की तरफ से मुफ्त दिया जाएगा।
कार्यक्रम के सहयोगी बैंक ऑफ इंडिया, वीर बासमती चावल, निमाड़ गोल्ड आटा आदि थे।
बालाजी ग्रुप की स्नेहा गोयल, प्रियंका, आशा, अर्पिता, प्रिया, प्राची, शीतल, मयूरी, शोभना, पूनम, शिवानी आदि ने कार्यक्रम में पूर्ण सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का संचालन राजेश खत्री ने किया।



Comments
Post a Comment