राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का बुरहानपुर आगमन 20 जनवरी को

 राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का बुरहानपुर आगमन 20 जनवरी को

निमाड़ प्रहरी 9977766399

‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ कार्यक्रम ग्राम बंभाड़ा में
कलेक्टर एवं एसपी ने कार्यक्रम स्थल पहुँचकर लिया तैयारियों का जायजा
बुरहानपुर/19 जनवरी, 2024/-महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 20 जनवरी, 2024 को बुरहानपुर जिले के प्रवास पर है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिन शनिवार को दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ग्राम बंभाड़ा में आयोजित

’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा शासकीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया जायेगा।

वहीं कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित मेरी कहानी-मेरी जुबानी अंतर्गत लाभार्थियों के द्वारा अपने-अपने अनुभव भी साझा किये जायेंगे।  

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार ने प्रातः 9 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने कार्यक्रम स्थल शासकीय उ.मा.विद्यालय बंभाड़ा में मंच, टेंट, साउंड व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था इत्यादि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।


कलेक्टर ने कृषि विभाग, खाद्य विभाग, एनआरएलएम, अग्रणी बैंक सहित अन्य विभागों को अपने-अपने स्टॉल व्यवस्थित रूप से लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी नागरिकों को दी जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि, आयुष्मान कार्ड एवं स्वास्थ्य शिविर लगवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने रेणुका कृषि उपज मण्डी स्थित हैलीपेड का भी सूक्ष्मता से अवलोकन किया एवं समुचित तैयारियों  करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति सृष्टि देशमुख, अपर कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा