स्नेह बालाजी नगर में आज से शुरू होगा त्रिदिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
स्नेह बालाजी नगर में आज से शुरू होगा त्रिदिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक़म
निमाड़ प्रहरी 9977766399
खंडवा (निमाड़ प्रहरी) मेडिकल कॉलेज के पीछे स्थित स्नेह बालाजी नगर में शीतला माता और शिव परिवार का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आज से प्रारंभ होगा।
बालाजी ग्रुप के संस्थापक और समाजसेवी कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने बताया कि जिस प्रकार से अयोध्या में भगवान राम का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होने जा रहा है, उसी प्रकार से उसी दिन और उसी अभिजीत मुहूर्त में स्नेह बालाजी नगर में भी शीतला माता और शिव परिवार का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
21 तारीख को मंडल बनाना
और भगवान का शयन करवाया जाएगा, जबकि 22 जनवरी को अभिजीत मुहूर्त में दोपहर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। साथ ही उसी वक्त एवम
22 तारीख को शाम मे भी भारी आतिशबाजी के साथ राम महोत्सव मनाया जायेगा। दोनो दिन पूरे दिन भंडारा प्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा।
23 जनवरी को कार्यक्रम का समापन होगा।
इसी प्रकार मेडिकल कालेज के पास स्थित बालाजी पुरम कॉलोनी में भी जो की राजस्थानी राजशाही पैटर्न पर बनी बेहतरीन कॉलोनी है, वहां भी रामोत्सव मनाया जाएगा।
बालाजी ग्रुप ने पूरे शहर को कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रित किया है, साथ ही पीले चावल देकर भी क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया जा रहा है ।




Comments
Post a Comment