पीसीजी कॉलेज में "कॉलेज चलो अभियान" सम्पन्न
पीसीजी कॉलेज में "कॉलेज चलो अभियान" सम्पन्न
निमाड़ प्रहरी 9977766399
पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय द्वारा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित "कॉलेज चलो अभियान" के अंतर्गत खंडवा जिले के शहर एवम गांव की सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों जैसे की सोफिया कॉन्वेंट,
एमएलबी स्कूल , सी.एम राइज आनंद नगर , उत्कृष्ठ स्कूल , नेहरू स्कूल ,संत फ्रांसिस स्कूल एवम पंधाना खार,खालवा, रांजनी,भगवानपुरा,मालगांव,अमलपुरा,भामगड़, पुनासा, नर्मदानगर, छैगांव माखन,देशगांव , बरूद, मुंदी, बंगारडा, बीड़, आशापुर,सिंगोट, जसवाड़ी, गांधवा,रुस्तमपुर,बोरगांव के विभिन्न विद्यालयों में जाकर महाविद्यालयों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया , राष्ट्रीय शिक्षा नीति द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषयो की जानकारी एवम महाविद्यालो में उपलब्ध सुविधाएं तथा करियर के अवसरों की जानकारी भी दी गई। इस अभियान में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों का सहयोग रहा।कॉलेज चलो अभियान का समन्वयन महाविद्यालय प्राध्यापक हुसैन बेगवाला एवम नेहा राजावत के नेतृव में हुआ एवम मार्गदर्शन प्राचार्या डॉ रीता सरमण्डल मेडम एवम प्रबंधक श्री सतीश पटेल का रहा।

Comments
Post a Comment