श्री चुनरी मनोरथ का आयोजन करके श्री अखिल भारतीय (धा.) माहेश्वरी महिला संगठन ने , हम सभी को प्रदान किया
श्री चुनरी मनोरथ
जब हमारे पुण्यो का उदय होता है तब श्री हरि अपने चरणों की सेवा प्रदान करते है
ऐसे ही सेवा का एक अवसर
श्री चुनरी मनोरथ का आयोजन करके श्री अखिल भारतीय (धा.) माहेश्वरी महिला संगठन ने , हम सभी को प्रदान किया
केन्द्रीय महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती किरण नागोरी जी महासचिव श्रीमती लता नागोरी जी कोषाध्यक्ष श्रीमती माया गुप्ता सहित पूरे केन्द्रीय महिला संगठन को हार्दिक धन्यवाद निमाड़ प्रहरी न्यूज नेटवर्क .
निमाड़ प्रहरी 9977766399.
एडिटर अश्विनी रूपनारायण बुरहानपुर
दो दिवसीय कार्यक्रम में अदभुत और अदित्तीय बेहतरीन व्यवस्था रही ।
सभी ओर से अगणित खुशियों के साथ स्वर्ग सा अनुभव हो रहा था ।
श्री गोवर्धन जी की परिक्रमा हो या भगवान श्री कृष्ण के अलग अलग स्वरूपों के मन्दिरो में दर्शन का सौभाग्य सभी कुछ केन्द्रीय महिला संगठन के इस आयोजन से हम सभी को प्राप्त हो सका ।
इस हेतु आप सभी को हार्दिक साधुवाद एवं धन्यवाद ...
इस अद्भुत आयोजन की तैयारियों में 2 महीने पूर्व मथुरा-वृंदावन जाकर पूर्ण तैयारी करने वाले श्री ऋषभ नागोरी श्री पीयूष कुमार भंसाली,श्री गिरीश बजाज, श्रीआदित्य राठी ने व्यवस्थाओ की कमान सँभाली वही केन्द्रीय महिला संगठन ने अपने हिस्से के कार्य को बखूबी निभाया ।
115 तीर्थ यात्रियों ने अपने अपने हिस्से से इस आयोजन को शिखर तक पहुचाने में अथक सहयोग और परिश्रम प्रदान किया
ये सभी कुछ स्तुय हैं
यदि इस आयोजन के प्रमुख अवसरों पर नजर डालें तो हमें नजर आएगा
गाजे बाजे के साथ चुनरी लेकर विश्राम घाट तक शोभा यात्रा के रूप में पहुँचना
श्री गिरिराज धरण के नाम को मन में धारण कर नाचते गाते समय की हम सभी पर की गई असँख्य फूलों की अदभुत पुष्प वर्षा
पंडितों के द्वारा मन्त्रो का ,हम सभी के द्वारा माँ यमुना के इस घाट से उस पार के घाट तक 25 नावों के द्वारा श्री चुनरी माँ यमुना महारानी जी को अर्पित करना
🌸 मथुरा की भोजन प्रसादी के साथ ब्रज की सौधी सौधी रबड़ी मिठाई श्री बाँके बिहारी मन्दिर,श्री प्रेम मन्दिर सहित श्री कृष्ण जन्म स्थली के *समाज के हम सभी श्रद्धालुओं के साथ श्री गिरिराज जी की परिक्रमा*
🌸 *माँ यमुना महारानी जी को सम्पूर्ण समाज की ओर से प्रथम बार चुनरी अर्पित करने का मनोरथ अपने समाज के प्रथम मनोरथ आयोजन के रूप में स्थापित हुआ है*
इस प्रकार के आध्यात्मिक आयोजन हमे जीवन शक्ति तो प्रदान करते ही है साथ ही ईश्वर के नजदीक जाने का अवसर भी देते है
एक बार पुनः केन्द्रीय महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती किरण नागोरीजी, महासचिव श्रीमती लता नागोरी जी कोषाध्यक्ष श्रीमती माया गुप्ता जी ,को बहुत बहुत धन्यवाद एवं श्री अखिलेश गुप्ताजी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ,श्री अश्विनी बाहेती जी राष्ट्रीय अध्यक्ष और समाज के विभिन्न स्थानों से पधारे बन्धुओं माताओं बहनों को बधाइयाँ ।
श्री ठाकुर जी की कृपा से आप सभी की सेवा और साथ का अवसर मुझे मिला ये मेरे लिए बड़े गौरव की बात रही।
आप सभी के अथक परिश्रम को साधुवाद आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद ...
*



Comments
Post a Comment