पूनमचंद गुप्ता कॉलेज में जर्मनी बेस्ड कंपनी द्वारा "डिजिटल मार्केटिंग" सेमिनार का आयोजन।

 पूनमचंद गुप्ता कॉलेज में जर्मनी बेस्ड कंपनी द्वारा "डिजिटल मार्केटिंग" सेमिनार का आयोजन।

निमाड़ प्रहरी--9977766399 

खंडवा।  पूनमचंद गुप्ता कॉलेज में डिजिटल मार्केटिंग विषय पर ट्रूमीडिया लैब कंपनी द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया यह जर्मनी बेस्ड टाइअप कंपनी है।


सेमिनार मे मुख्य अतिथि के रूप में जासको गुकेइसें, लियोन वोन अमेल्न (फाउंडर ऑफ़ डीसीटी जीएमबीएच) एवं दर्शन शुक्ला (सीईओ ऑफ़ ट्रूमीडिया लैब खंडवा) उपस्थित रहे जिसमें उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग के विषय पर चर्चा की। एवं विद्यार्थियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म  के बारे में अवगत कराया एवं बताया कि वह कैसे रोजगार के अवसर प्रदत्त करवा सकते हैं। यह सेमिनार रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रखा गया जिसमें अतिथियों ने महाविद्यालय के वर्तमान एवं भूतपूर्व  विद्यार्थियों को रोजगार अवसर प्रदान किए। 

अतिथियों का स्वागत प्राचार्या डॉ. रीता सरमंडल, प्रबंधक सतीश पटेल, अमित शर्मा, रानी तिरोले एवं श्रेया खेड़े द्वारा किया गया, प्लेसमेंट ऑफिसर प्रतिकूल शर्मा द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया गया। संस्था सचिव श्री प्रज्ञान गुप्ता द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा