आकाशवाणी द्वारा ग्राम सिंगोट ने मनाया गया रेडियो किसान दिवस
आकाशवाणी द्वारा ग्राम सिंगोट ने मनाया गया रेडियो किसान दिवस
निमाड़ प्रहरी--9977766399
खंडवा द्वारा ग्राम सिंगोट में रेडियो किसान दिवस मनाया गया जिसमें पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय
के सीड, हार्टिकल्चर,बायो विभाग के समस्त प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने भाग लिया, इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भगवंत राव कृषि महाविद्यालय के डीन डॉक्टर दीपक हरि रानाडे ,कृषि विज्ञान केंद्र के डॉक्टर धर्मेंद्र वाणी सर , कपास अनुसंधान केंद्र के इंचार्ज डॉक्टर देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव सर, कृषि विज्ञान केंद्र खंडवा के डॉक्टर बोबडे ,
डॉक्टर सतीश परसाई, बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर दत्ता सर, नाबार्ड के महाप्रबंधक श्री रवि मोरेजी के द्वारा किसानों को जानकारी दी गई यथा उनके प्रश्नों का समाधान किया गया। वानिकी, पशुपालन, कृषि अभियांत्रिकी, आत्मा परियोजना के अधिकारी भी अवसर पर उपस्थित रहे। जीडीसी कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर प्रतापराव कदम द्वारा किसानों की समस्या का पंक्तियों के माध्यम से वर्णन किया गया।इस कार्यक्रम में भाग लेकर विद्यार्थियों ने
1.जैविक कृषि को कैसे बढ़ावा दिया जाए
2.बीजों का भंडारण कैसे किया जाए
3.कीटों से कैसे देखभाल किया जाए आधुनिक और परंपरागत तरीकों के बारे में जानकारी ली।
4.विद्यार्थियों ने मोटे अनाज मिलेट्स के बारे मे जानकारी ली।
5.विद्यार्थियों ने छोटे और लघु उद्योगों के बारे मे जानकारी ली
6.पोल्ट्री , मछली पालन,और बकरी पालन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की
7.मृदा की उर्वरता शक्ति को कैसे बढ़ाएं विद्यार्थियों ने इसकी भी संपूर्ण जानकारी ली
8.लघु उद्योगों के लिए लोन तथा पॉलिसीयों के बारे में भी जानकारी ली।
इस कार्यक्रम में ग्राम सिंगोट क्षेत्र के किसान एवं पूर्व सरपंच श्री हरिराम पटेल ,पूनमचंद गुप्ता कॉलेज के डायरेक्टर श्री संदीप गुप्ता सर ,प्


Comments
Post a Comment