शहर विकास को लेकर व्यापारी उद्योग संवाद सम्मेलन आज, केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

 शहर विकास को लेकर व्यापारी उद्योग संवाद सम्मेलन आज, केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल

निमाड़ प्रहरी 9977766399 

खंडवा। खंडवा काॅलोनाइजर एंड डेवलपर्स एसोसिएशन आज नक्षत्र गार्डन में व्यापार उद्योग संवाद सम्मेलन करने जा रहा है। इस संवाद सम्मेलन में व्यापारी और औद्योगिक जगत की समस्याओं को लेकर सरकार को अवगत कराना है


ताकि शहर में विकास के कार्य में प्रगति मिल सकें। आयोजन में सभी व्यापारिक, उद्यौगिक और सामाजिक संस्थाएं मिलकर अपनी बात रखेंगे। आयोजन में राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड के केंद्रीय मंत्री मुख्य अतिथि रहेंगे।  

एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश यादव और उपाध्यक्ष अनुराग राठी ने बताया व्यापारी उद्योग संवाद सम्मेलन,


आज मंगलवार को शाम 6 बजे से नक्षत्र गार्डन में रखा गया है। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुनील सिंघी रहेंगे। साथ ही सदस्य राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड रमेश खंडेलवाल, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक कंचन मुकेश तनवे, छाया मोरे, नारायण पटेल, महापौर अमृता अमर यादव, भारत झंवर, गुरमीसिंह उबेजा, राजेंद्र चांदमल जैन, सुनिल बंसल,  नरेंद्र नकत, संतोष सराफ भी मौजूद रहेंगे। सभी मिलकर शहर हित की समस्या और जनहित के मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री के समक्ष अपनी बात रखेंगे। जिसमें उद्योग संबंधी समस्या, रिंग रोड़ और एमआर रोड़,
निमाड़ विकास प्राधिकरण, अवैध काॅलोनी की रजिस्ट्री पर रोक, व्यापारी हेल्पलाईन या पोर्टल, मल्टीलेवल पार्किंग और मास्टर प्लान को सुचारू रूप से लागू करने को लेकर भारत झंवर, गुरमीतसिंह उबेजा, सुनील बंसल, भूपेंद्रसिंह खंडपुरे, संतोष सराफ संबंधित विषयों पर अपनी बात रखेंगे। कोषाध्यक्ष विजय जैन और सह सचिव शुभम जैन ने बताया शहर में काॅलोनाइजर विकास में अपनी भूमिका अदा कर रहे है। काॅलोनी एसोसिएशन ने पहल करते हुए चेंबर आॅफ काॅमर्स, व्यापारी, उद्यौगिक और सामाजिक संस्थाएं को साथ लेकर शहर विकास पर सरकार को अपनी परेशानियों से अवगत कराने के लिए यह संवाद सम्मेलन आयोजित किया है। शहर विकास के लिए आयोजित संवाद सम्मलेन में आप सभी का भाग लेना अति आवश्यक है।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा