छः नए रॉ हाउस और ऑफिस का हुआ भूमिपूजन

 छः नए रॉ हाउस और ऑफिस का हुआ भूमिपूजन

इंदौर रोड खंडवा स्तिथ प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी बालाजी धाम में आज छः नए रॉ हाउस एवम ऑफिस का भूमिपूजन किया गया।

निमाड़ प्रहरी--9977766399 

बालाजी ग्रुप खंडवा के संस्थापक और समाजसेवी कॉलोनाइजर


रितेश गोयल ने बताया कि बहुत ही खूबसूरत एलिवेशन


और मजबूत स्ट्रक्चर वाले ये रॉ हाउस एक हजार स्क्वायर फीट में बनने जा रहे है, जो की अपनी सुंदरता से कॉलोनी में चार चांद लगा देंगे।

भूमिपूजन के दौरान मुकेश अग्रवाल(ताऊ जी), कान्हा


अग्रवाल, अशोक सुखवाल पुर, सागर वर्मा, खंडेलवाल जी, दीपक राऊत, राजेंद्र सुरसे, देवांश, शिवानी आदि मौजूद रहे।


पंडित अमित दाधीच द्वारा गुरु पुष्य नक्षत्र में मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन करवाया गया।

बता दें कि इंदौर रोड


स्थित बालाजी धाम कॉलोनी प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ कॉलोनी हैं,


जहां पर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ क्लब हाउस बना हुआ हैं, साथ ही नीमकेश्वर हनुमान, नीमकेशवर महादेव का मंदिर, सेंसर गेट, तोरण द्वार, पार्किंग व्यवस्था बेहद सुंदर गार्डन, फाउंटेन इत्यादि भी प्रत्येक व्यक्ति को अपनी और आकर्षित करते हैं ।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा