बेमौसम हुई बारिश और आंधी-तूफान से प्रभावित हुई फसलों का शीघ्र हो सर्वे-विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस

 बेमौसम हुई बारिश और आंधी-तूफान से प्रभावित हुई फसलों का शीघ्र हो सर्वे-विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस

निमाड़ प्रहरी--9977766399 

बुरहानपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने जिले में गत रात्रि बेमौसम हुई बारिश और आंधी-तूफान से


प्रभावित हुई फसलों का किसानों के खेतों में नुकसाई की जानकारी मिलने पर कलेक्टर बुरहानपुर सहित उच्चाधिकारियों से चर्चा कर शीघ्र-अतिशीघ्र विशेषज्ञों के सर्वे दल गठित कर प्रभावित कृषकों के साथ खेतों में जाकर फसलों के नुकसान का सर्वे-आंकलन किए जाने हेतु कहा। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि किसानों को आश्वासन देती हूं कि नुकसान की भरपाई हेतु वह हर संभव मदद की जाएगी।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि संकट की इस घड़ी में किसानों के दुःख दर्द में भारतीय जनता पार्टी सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि मैं किसानों की परेशानी को भली भांति जानती हूं। किसान अपने पसीने से फसलों को सींचता है, तभी अन्न का दाना मिल पाता है। इस बीच यदि फसलों पर प्राकृतिक आपदा का कहर बरसता है तो फसलें चौपट हो जाती है। इससे किसानों के सपने चकनाचूर हो जाते है। फसलों को नुकसान पहुंचा है, किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सतत प्रयास करेंगे और राहत दिलाएंगे।

विधाकय श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से रबि फसलें प्रभावित हुई है। इस समय किसानों के खेत में गेहूं, चना एवं अन्य फसलें तैयार खड़ी थी। फसल कटाई का समय लगभग हो चुका था। कुछ किसानों ने अपनी फसल काटकर भी खेतों में रखी हुई थी। उन्होंने बताया कि ग्राम पातोंडा, बिरोदा, संग्रामपुर, फोफनार, तुरकगुराड़ा, भावसा, मोहद सहित अन्य ग्रामों मेें कृषकों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है।


दिनांक:- 27 फरवरी 2024

01

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा