राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर जिला कांग्रेस ने ली बैठक
राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर जिला कांग्रेस ने ली बैठक
---------------------------------------------- निमाड़ प्रहरी--9977766399
मध्य प्रदेश मे कांग्रेस
के राष्ट्रिय नेता श्री राहुल गांधी ककी भारत जोडो न्याय यात्रा के प्रवेश पर यात्रा को अभुतपुर्व और ऐतिहासिक बनाने और अधिक से अधिक कांग्रेसजनो की यात्रा में सहभागीता सुनिश्चित करने की तैयारी के सिलसिले में म. प्र.
यात्रा की जिला प्रभारी श्रीमति सुनिता सकरगाये का आज दोपहर में बुरहानपुर आगमन हुआ l जिला कांग्रेस अध्यक्ष रिन्कु टाक की अध्यक्षता मे कांग्रेसजनो की बैठक को सम्बोधित करते हुए श्रीमति सुनिता सकरगाय ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा न्याय व सत्य की यात्रा है l
उन्होने कहा कि जब देश मे अन्याय होता था तो कांग्रेस हमेशा पिडित के साथ खड़ी थी और आज जो हो रहा है उसमे अन्यायी के साथ सरकार और सत्ताधारी दल खडा है l उसी के विरुद्ध कांग्रेस की यह न्याय यात्रा है l उन्होने कहा की राहुल गांधी जिस सामाजिकता के साथ राजनीति कर रहे है वह एक राजनितिक संत के समतुल्य है l इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रिन्कु टाक ने बताया की मध्य प्रदेश की बुरहानपुर सीमा पर जिस तरह से भारत जोडो यात्रा का ऐतिहासिक और अभुतपुर्व स्वागत किया गया था उसकी तुलना में मध्य प्रदेश मे दुसरे चरण की हमारे नेता राहुलगांधी की न्याय यात्रा को ऐतिहासिक स्वरुप देने के लिए उन्होने अधिक से अधिक संख्या मे यात्रा मे उपस्थित होकर यात्रा मे सहभागी होने का कांग्रेस जनो को आव्हान किया l पुर्व प्रवक्ता श्रीमति प्रितिसिग राठौर ने कहा कि भाजपा राजनीति मे धर्म और भगवान राम का इस्तेमाल कर रही है और नफरत की राजनीति कर रही हैं यह भाजपा की दुर्बलता है l प्रेम व मोहब्बत से वैमनस्य के खिलाफ राहुल गांधी की न्याय यात्रा को को हम सब मिलकर सफल करेगे l कांग्रेस प्रवक्ताशेख रुस्तम ने कहा कि न्याय यात्रा का मकसद युवा, गरीब, पीडित और महिलाओ को न्याय दिलाना है l ग्यारन्टी भाजपा भाजपा भी देती है लेकिन इसके लिए उसके पास कोई समय सीमा नहीं है l ग्यारन्टी यह शब्द भी हमारे नेता कमलनाथ का है जिसे भाजपा ने एडाफ्ट कर लिया है l कांग्रेस की इस बैठक मे पुर्व विधायक हमिद काजी, महिला नेत्री श्रीमती हर्ष देवडा, महिला कांग्रेस के अध्यक्ष सरिता भगत, नसरीन मर्चेट, निखिल खन्डेलवाल, सतिष अग्रवाल, फरिद काजी,डा तारिख, सुकलाल महाजन, शेख रुस्तम, ब्लाक अध्यक्ष श्री चौकसे जगन्नाथ महाजन
आदि ने भी अपने विचार रखे l इस अवसर परपुर्व विधायक शेराभैया ,कैलाश यावतकर रियाजुलहक अंसारी, डा हारुन, मुकेश बुगाल, सलिम काटनवाला, आशिष भगत, सिध्दान्त व्यास, फिरोज बेग, दिलीप तायडे, अरुण जोशी, नईमउदिन जागिरदार, आरिफ ठेकेदार, असलम खान, अशोक पाटिल, पप्पू पाटिल माधुरी पाल, विनोदमोरे हेमलता पालिवाल, योगिता इन्गले फरिद भाई पार्षद सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे l


Comments
Post a Comment