बाबासाहेब अंबेडकर जी के निर्माण कार्य में विलंब के चलते भीम आर्मी पहुंची नगर निगम
बाबासाहेब अंबेडकर जी के निर्माण कार्य में विलंब के चलते भीम आर्मी पहुंची नगर निगम
निमाड प्रहरी 9977766399
लालबाग सागर टावर स्थित डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा निर्माण कार्य हेतु ठेकेदार द्वारा कार्य को विलंब किया जा रहा है इस संबंध में भीमआर्मी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दत्तू मेढ़ेजी, व जिला अध्यक्ष एडवोकेट
विजय कुमार जी अपनी पूरी टीम के साथ नगर निगम कमिश्नर महोदय से मुलाकात करने पहुंचे. सबको गुलाब का फूल देकर निवेदन किया गया, कि जब टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद वर्कआउट
आदेश जारी होने के बाद भी कार्यों में विलंब लगना यह सोची समझी साजिश लग रही है.या
डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा निर्माण कार्य से किसी को आपत्ति है तो वह एक बार लिखित अपनी शिकायत दिखाएं अन्यथा पर्दे के आड़ में रहकर हरकत करने वालों को छोडा नहीं जाएगा. कार्य को जल्द से जल्द प्रारंभ करें आखरी निवेदन करता हूं.
कमिश्नर महोदयजी ने इंजीनियर के माध्यम से ठेकेदार से बात की गई और उन्हें शीघ्र अति शीघ्र कार्यों को गति देने के लिए कहां गया. कार्य व वर्कआउट आदेश आचार संहिता के पूर्व से प्रारंभ है यहां श्रमदान के माध्यम से चालू किया गया था. उपनगर में संविधान निर्माता की प्रतिमा लगना सबके लिए गर्व की बात है.किसी को अब तक कोई आपत्ति नहीं है. इंजीनियर पहुंचकर कार्य को गति देंगे.



Comments
Post a Comment