अधिकारी कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर लिया मतदान का संकल्प

 खंडवा जिला निर्वाचन के शुभंकर को कलेक्टर श्री सिंह ने किया जारी

-------------निमाड प्रहरी- 9977766399

अधिकारी कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर लिया मतदान का संकल्प

--------------

#लोकसभा_निर्वाचन_2024 में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जा रहे है। एक जिला एक उत्पाद के तहत प्याज को खण्डवा जिला निर्वाचन के शुभंकर के रूप में शामिल किया है।


प्याज की तस्वीर के साथ मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु स्लोगन लिखे गए है। प्याज की तस्वीर का शुभंकर आकर्षण का केंद्र रहा। शुभंकर में स्लोगन लिखा है कि ‘‘छोड़ के अपने सारे काम आओ चलो करें मतदान‘‘। इस शुभंकर को गुरूवार को कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में जारी किया।

 कलेक्टर कार्यालय परिसर में मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनूप कुमार सिंह व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने संबंधी संकल्प पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने निर्वाचन में मतदान करने संबंधी सेल्फी पाईंट पर जाकर सेल्फी ली। जिले के शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों ने उपस्थित होकर लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने हेतु हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.सी. खतेड़िया सहित विभिन्न जिला अधिकारीगण भी मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने संबंधी शपथ भी दिलाई। 

 कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि खण्डवा, पंधाना एवं मांधाता विधानसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होगा। उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बेहतर हो, इसके लिये 75 प्रतिशत से कम मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों में विशेष मतदाता जागरुकता प्रचार वाहन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खण्डवा, पंधाना एवं मांधाता विधानसभा क्षेत्र में फार्म-6 के माध्यम से नाम जोड़ने की कार्यवाही जारी है, जो 15 अप्रैल तक रहेगी। वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा 

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा