विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न,

 हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न, 10000 भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। महिला को स्वप्न में दिखाई दिया 150 वर्ष प्राचीन बजरंगबली का मंदिर, जगह साफ की तो साक्षात हनुमान प्रकट हुए।


विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न,

निमाड़ प्रहरी-997776639

बुरहानपुर। बुधवारा रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में सुंदर काण्ड वाचन एवं विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें लगभग 10000 लोगों


ने प्रसादी ग्रहण की। सर्वप्रथम भक्तजनों ने हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाकर पूजा अर्चना की, तत्पश्चात भंडारा दोपहर 12:00 से प्रारंभ हुआ। मंदिर सेवक बच्चू भगत ने बताया कि एक महिला को स्वप्न में

यहां 150 वर्ष प्राचीन बजरंगबली की मूर्ती एक मकान में स्थापित दिखाई दी थी, जिसके बाद उस जगह की साफ सफाई की गई तो उसी स्थान से हनुमान जी का मंदिर निकला तब से ही हनुमान जी की मूर्ति की पूजा अर्चना कर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। हमारे लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं की भक्तों की श्रद्धा को देखते हुए साक्षात हनुमान प्रकट हुए। वही मंदिर सेवक कमलेश शाह ने बताया कि हनुमान जयंती पर लगभग 30 वर्षों से लगातार विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी लोगों का भरपूर सहयोग रहता है। यहां शहर के साथ साथ अन्य जिलों और ग्रामीण अंचलों से भी भक्तगण आते हैं। वही सेवक धर्मेंद्र ब्रहस्पति ने कहा कि हनुमान मंदिर में भक्तो की सुख-शांति, समृद्धि, प्रगति एवम खुशहाली की कामना की गई। उन्होंने कहा कि मंदिर में जो कोई भी व्यक्ति हनुमान जी से मन्नत मांगता है उसकी मन्नत पूरी होती है, लोगों का मानना है कि यह एक जागृत मंदिर है।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा