मानव सेवा संस्था द्वारा- आंनदम नेकी की दिवार पर दानस्वरूप कुर्सीया दि गई
मानव सेवा संस्था द्वारा- आंनदम नेकी की दिवार पर दानस्वरूप कुर्सीया दि गई
निमाड़ प्रहरी-9977766399
बुरहानपुर निप्र समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय मानव सेवा संस्था द्वारा कलेक्टर आफिस परिसर मे स्थित आंनदम नेकी की दिवार पर दानस्वरूप कुर्सीया दि गई अध्यक्ष अरुण जोशी ने बताया की
पुर्व मे कपड़े वितरण कार्यक्रम किया गया था तब संस्था के पदाधिकारियों को लगा कि यहा आने वाले आगंतुकों को बैठने की परेशानी हैं जिसके फलस्वरूप आज कुर्सीया दी गई
उक्त अवसर पर संस्थापक उषा अग्रवाल, अध्यक्ष अरुण जोशी, उपाध्यक्ष चंदा जांगड़े, अंजू कटकवार पूर्व अध्यक्ष प्रेमलता सांकले, सदस्य सुनिल सलूजा,हेमंत ठाकुर नेकी की दिवार संचालिका लक्ष्मी आदी सदस्य मौजूद थे । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अताउल्लाह खान साहब द्वारा दी गई

Comments
Post a Comment