इस कड़ी धुप मे राहगीर छांव ढूंढ रहा है, दो बूंद पानी और दो पल सुकून ढूंढ रहा हूं
इस कड़ी धुप मे राहगीर छांव ढूंढ रहा है, दो बूंद पानी और दो पल सुकून ढूंढ रहा हूं
आल इंडिया लीनेस क्लब लीनेस डिस्ट्रिक्ट एमपी--1
निमाड प्रहरी 9977766399
कृष्णिका द्वारा चार्टर दिवस नमकीन छांछ वितरीत कर मनाया गया* : शहनाज अंसारी
बुरहानुपर (निमाड प्रहरी) ग्रीष्म ऋतु के आग उगलते मौसम मे चिलचिलाती धूप में राहगीर छांव ढूंढ रहा है, दो बूंद पानी और दो बूंद सकून का ढूंढ रहा है..
इसी अमर वाक्य को दृष्टिगत रख आरटीओ बेरियर पर राहगीरों को राहत प्रदान करने हेतु
शीतल नमकीन छाछ का वितरण कर गर्मी से राहत और राहगीरो के कंठ को तर किया। क्लब सदस्यो द्वारा शहर के बैरियर फाटे पर 300 से अधिक राहगीरों को छांछ (मट्ठा) शीतल पेय के रूप मे राहगीरों के वितरीत कर गर्मी से राहत और चेहरे पर नूर लाने मे मदद के साथ राहत दी। इसके उपरांत शहर की हरिरपुरा कन्यशाला में बालिकाओं एवं स्टाफ को भी नमकीन छाछ का वितरण
किया गया इस अवसर पर लाइनेस एरिया ऑफिसर शहनाज अंसारी लीनेस अध्यक्ष कामिनी मावले लीनेस सचिव नीति पाटिल उपाध्यक्ष लीनेस डॉ.निखत अफरोज सह सहसचिव तरन्नुम शेख के साथ हरिपुरा कन्या शाला परिसर के समस्त शिक्षाकगण उपस्थित रहे।


Comments
Post a Comment