सिकोरे वितरण कार्यक्रम
सिकोरे वितरण कार्यक्रम
निमाड प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर निप्र समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव तत्पर मानव सेवा संस्था द्वारा स्थानीय गोकुल चंद्रमा मंदिर ईतवारा पर सिकोरे वितरण कार्यक्रम भागवत भूषण हरिकृष्ण मुखिया जी के सानिध्य मे किया गया।
संस्थापक उषा अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था का जब से गठन हुआ है तब से सिकोरे वितरण का कार्यक्रम हर साल गर्मियों में करते आ रहे।
भागवत भूषण हरिकृष्ण मुखिया जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव के लिए तों सभी करते हैं मूक पक्षियों के लिए मानव सेवा संस्था बहुत ही सराहनीय कार्य करती आ रही है।
उक्त अवसर पर अध्यक्ष अरुण जोशी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, नंदकिशोर वाणे, ओमप्रकाश गुप्ता एवं सभी वैष्णव उपस्थित थे
उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी अताउल्लाह खान साहब द्वारा दी गई।


Comments
Post a Comment