मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला-भक्ति रस में हुआ सराबोर, श्री खाटूश्याम बाबा की भजन संध्या में झूमे श्रोता
मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेला-भक्ति रस में हुआ सराबोर, श्री खाटूश्याम बाबा की भजन संध्या में झूमे श्रोता
निमाड प्रहरी-9977766399
बुरहानपुर। आदिशक्ति के पर्व चैत्र नवरात्र अवसर पर बुरहानपुर के ग्राम धामनगांव में नव वर्ष गुड़ी पड़वा 9 अप्रैल 2024 से शुरू हुआ मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेले का समापन 17 अप्रैल 2024 श्री राम नवमी को हुआ।
प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्तजनों ने श्रद्धा भक्ति भाव से आराधना, पूजा-अर्चना, स्तुति व आरती उतारी तथा
माता के दर्शन किए। मेले के अंतिम दिवस श्री राम नवमी पर्व पर श्री खाटूश्याम बाबा की विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) सहित भक्तों ने दीप प्रज्जवलन व बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर की।
श्याम बाबा का अलौकिक दरबार सजाया गया। इसमें सभी ने आहुतियां डाली। हरियाणा हिसार के प्रसिद्ध गायक अभिनव एरन और इंदौर की प्रसिद्ध गायिका जिया परमार ने सुंदर भजन की प्रस्तुतियां दी। भक्ति गीतों से भक्ति की बहती अविरल धारा के बीच वातावरण भक्तिमय बना रहा।
भजन संध्या में विनायक वंदना, श्याम स्तुति पेश करते हुए कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है, आयो सांवरियांे सरकार, लीले पे चढ़ के..., मुछा की मरोड़, ऐसो रोब है निरालो..., सांवरिया सेठ दे दे..., बाबा श्याम के दरबार मची रे होली..., दुनिया में देव हजारों हैं बजरंगबली तेरा क्या कहना... तेरी मोर छड़ी के आगे, झुक गए बड़े-बड़े सरकार..., दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से, खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गए... सहित एक से बढ़कर एक श्यामबाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दी तो श्रोता मंत्रमुग्ध होकर झूमने को मजबूर हो गए। इसी प्रकार खाटू वाले श्याम धणी, मने चस्का तेरी यारी का, बांस की बांसुरिया पर घणो इतरावे, काली कमली वाला मेरा यार है...जैसे सुरीले भजन पेश किए तो श्याम भक्त भक्ति भाव से बाबा की भक्ति में लीन हो गए। वहीं तकदीर मुझे ले चल महाकाल की नगरी में, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे पर युवाओं के साथ महिलाओं व युवतियों ने जमकर नृत्य किया। इसके बाद ये पांव पैजनियां, पांव पैजनियां..., भोले हो गए टनाटन.., उनके हाथों में लग जाए ताला.., मेरी मैया की चुनर उड़ी जाए.. सहित अनेक गीतों की प्रस्तुति हुई। भजन संध्या के समापन महाआरती, प्रसादी का भोग लगाकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
कीर्तन सोहळा और स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन
इस बार मेले का स्वरूप लोकसभा चुनाव एवं आदर्श आचार संहिता के कारण संक्षिप्त करने हेतु बाध्य रहा। इस बार मेले में झुले, दुकाने, चौपाटी सहित विशाल स्वास्थ्य शिविर तथा कीर्तनकार ह.भ.प.ज्ञानेश्वर महाराज जळकेकर द्वारा हरिनाम कीर्तन सोहळा किया गया। ग्रामोदय मेले में महिलाओं एवं बच्चों के लिए मीना बाजार, झुले, चौपाटी, मिक्की माउस, ऊंट, घोड़े, कुल्फी, आईस्क्रीम, बर्फ के गोेले की दुकानों सहित युवक, युवतियों की पसंदीदा कपड़ों की दुकानें इस आयोजन की मुख्य विशेषता रही।
*9 दिनों तक गोबर-मिट्टी से बनी कुटिया में रूकती है रुअर्चना चिटनिस*
चैत्र नवरात्रि अंतर्गत पिछले 14 वर्षों की तरह इस वर्ष भी मंदिर प्रांगण में गोबर एवं मिट्टी से बनी कुटिया में रूकी। यहां प्रतिदिन आने वाले ग्रामीणों, भक्तों एवं जनता से जनसंवाद भी किया गया और उनकी समस्याएं सुनकर निराकरण किया गया। ज्ञात हो कि विगत 14 वर्षों से चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों तक यहां ग्रामीण परिवेश के आवासीय संरचना में रूकती हैं। मां वाघेश्वरी मंदिर पर्वत पर 14 वर्ष पूर्व मात्र 13 पेड़ थे। आज यहां 8 हजार से अधिक पेड़ होकर वृक्ष का रूप धारण कर चुके है। जिससे अब यह पर्वत पूर्णतः हरा-भरा हो गया है। पर्वत हरा-भरा हो गया है। इसी के साथ ही ग्राम बंभाड़ा स्थित शिव पर्वत को भी इसी पहाड़ी को हरियाली नुमा विकसित करने हेतु पौधारोपण किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, महापौर श्रीमती माधुरी पटेल, पूर्व महापौर अतुल पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गजानन महाजन, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना विरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी गोपाल चौधरी, बुरहानपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनाली प्रदीप पाटिल, पंडित योगेश चतुर्वेदी, अमित मिश्रा, नरहरी दीक्षित, दीपक अग्रवाल, कैलाश पारीख, बलराज नावानी, गुलचंद्रसिंह बर्ने, मुकेश शाह, वीरेन्द्र तिवारी, प्रदीप पाटिल, प्रदीप केड़िया, योेगेश महाजन, चिंतामन महाजन, प्रभाकर चौधरी, अशोक महाजन, दिनकर महाजन, गणेश महाजन, नितीन महाजन, मनोज महाजन, रूद्रेश्वर एंडोले, आशीष शुक्ला, संभाजीराव सगरे, रविन्द्र गावड़े, पिंटू राठौर, गौरव शिवहरे, राजकुमार वाघ, अशोक भट्ट, श्रीमती किरण रायकवार, श्रीमती उमा कपूर, श्रीमती सावित्री बत्रा, श्रीमती कविता मोरे, श्रीमती करूणा भट्ट, श्रीमती सुधा चौकसे, राजा जंगाले, विक्की टिल्लानी, रूपेश लिहनकर, महेन्द्र चौधरी, गजेन्द्र वर्मा, अक्षय मोरे, अमोल भगत, आकाश चौधरी एवं उमेश देवस्कर सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।
दिनांक:- 18 अप्रैल 2024
01




Comments
Post a Comment