महेशचन्द्र जी प्रगट द्वारा 10वीं एवं 12 वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के लिए इस वर्ष एक सम्मान प्रदान किये जाने की घोषणा की
महेशचन्द्र जी प्रगट द्वारा 10वीं एवं 12 वीं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के लिए इस वर्ष एक सम्मान प्रदान किये जाने की घोषणा
निमाड प्रहरी 9977766399
इछावर(निमाड प्रहरी) इछावर प्रवास के दौरान श्री महेशचन्द्र जी प्रगट ( पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अ.भा. धा. माहेश्वरी सभा केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति) द्वारा
10वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण समाज के छात्र छात्राओं के लिए इस वर्ष एक सम्मान पत्र और कांस्य मेडल अथवा प्रतीक चिन्ह प्रदान किये जाने की घोषणा की इस अवसर पर केन्द्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री अश्विनी बाहेती, केन्द्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष
श्री राजेन्द्र गुप्ता राला, एवं श्री वीरेंद्र टुवानी इछावर ,
श्री हरिबाबू टुवानी अध्यक्ष वेडुलाल गोकुल दास मनिहार पा.न्यास, तथा कार्यकारिणी सदस्य श्री मोहन लाल गुप्ता नसरुल्लागंज सहित कन्नौद स्थानीय समिति सचिव श्री राजेश टुवानी तथा महासचिव पीयूष कुमार भंसाली उपस्थित रहे।साथ ही समाज के विद्यार्थियों को यह सम्मान प्रतिवर्ष केन्द्रीय कार्यकारिणी के द्वारा श्री महेशचन्द्र जी प्रगट के सौजन्य से दिए जाने की सद्भावना भी जाहिर की गई।

Comments
Post a Comment