लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वीप तहत वाहन रैली से मतदाताओ को किया जागरूक
लोकसभा निर्वाचन 2024 स्वीप तहत वाहन रैली से मतदाताओ को किया जागरूक
निमाड प्रहरी 9977766399
13 मई 2024 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान कराने हेतु नगर परिषद शाहपुर द्वारा स्वीप के तहत नगर में विभिन्न गतिविधिया एवं वाहन रैलीया निकालकर चुनावी माहौल बनाया गया ! प्रतिदिन नगर के वार्डो-मोहल्लो में मतदाताओ को जागरूक करने एवं शतप्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई जा रही है !
साथ ही नगर एवं साप्ताहिक हॉट बाजार में वाहनों पर मतदाता जागरूकता सांग के माध्यम से अधिक से अधिक मतदान करने का सन्देश दिया जा रहा है ! वाहन रैली नगर के भोई चौराहा, साप्ताहिक हॉट बाजार, बड़ा बाजार, बम्भाडा फाटा से होते हुवे वार्ड क्रमांक 06-15 कोदरी, महात्मा ज्योतिबा फुले गेट से फव्वारा चौक, बड़ा बाजार, सुनील मेडिकल,
श्रीराम मंदिर, महादेव मंदिर, डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर चौराहा, धैर्यशील नगर, राधा कृष्णा नगर,
सूर्यकान्त नगर, सूर्यकान्त नगर पार्ट बी, छत्रपति शिवाजी महाराज गेट बस स्टैंड तथा नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुवे नगर परिषद् में वाहन रैली का समापन किया गया !
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे पी गुहा, निर्वाचन प्रभारी श्री ईश्वर वरखेडे, श्री जगन्नाथ महाजन, श्री पी आर भूते, श्री रतनसिंग रावत, अभिषेक जवरे, स्वच्छता प्रभारी श्री वसंत महाजन, श्री बालू जंजाल, श्री राजू महाजन, श्री विनोद इंगले, श्री रविन्द्र ससाने एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित !

Comments
Post a Comment