नगर परिषद् शाहपुर द्वारा मतदाताओ को किया जागरूक करने हेतु वाहन रैली निकाली
नगर परिषद् शाहपुर द्वारा मतदाताओ को किया जागरूक करने हेतु वाहन रैली निकाली
निमाड प्रहरी 9977766399
स्वीप के तहत 13 मई 2024 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदाताओ को किया जागरूक करने के लिए नगर परिषद शाहपुर द्वारा शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं स्वसहायता समूह की सदस्यों के साथ सयुक्त रूप से वाहन रैलीया का
आयोजन किया गया जो नगर के प्रमुख मार्गो नगर परिषद् से होकर भोई चौराहा, भगवान महावीर मार्ग, बस स्टैड छत्रपति शिवाजी महाराज गेट,
डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर चौराहा, श्रीकृष्ण मंदिर वार्ड, प्रजापति मोहल्ला, छोटा बाज़ार, भैरव बाबा चौराहा, महात्मा ज्योतिबा फुले चौक, बड़ा बाज़ार, श्रीराम मंदिर से होते हुवे नगर परिषद् में समापन किया गया ! रैली के माध्यम से मतदाताओ को मतदान हेतु जनजागरूकता का सन्देश दिया गया
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे पी गुहा, निर्वाचन प्रभारी श्री ईश्वर वरखेडे, श्री जगन्नाथ महाजन, श्री पी आर भूते, श्री रतनसिंग रावत, अभिषेक जवरे, श्री बालू जंजाल, श्री राजू महाजन, श्री विनोद इंगले, श्रीमती भारती महाजन, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती उषा उदलकर, स्वसहायता समूह की सदस्या, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका, शिक्षा विभास स्टॉप, एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे !

Comments
Post a Comment