पालक महासंघ ने कु. हर्षिता रावतोंले का किया सम्मान

 पालक महासंघ ने कु. हर्षिता रावतोंले का किया सम्मान

बुरहानपुर (नि.प्र.) शहर के राजपुरा निवासी राजेश रावतोले इनकी बेटी कु. हर्षिता रावतोंले ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में 99.19% से पास कर बुरहानपुर का नाम गौरवान्वित किया,


जिसके लिए पालक महासंघ बुरहानपुर पदाधिकारियों ने गुरूवार उनके निवास पहुंचकर सम्मान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस बारे में बताते हुए माता सोना रावतोले ने बताया परिक्षा के दिन बेटी कि दादी का देहांत हो गया था, पारिवारिक सदस्यों ने उसको हिम्मत बंधाते हुए परिक्षा देने के लिए प्रेरित किया। समिति सदस्य राजीव खेडकर ने इस अवसर पर कहा पालक बस पर एजेंटी करते हैं, माली हालत कमजोर होने के बावजूद विपरीत परिस्थितियों में भी बालिका ने जो सफलता हासिल कि वह आज के समय में बेटीयो के लिए प्रेरणा होंगी। धर्मेंद्र सोनी , अर्चना चितारे  एवं अता उल्ला खान ने समिति कि और से पेन - कॉपीयां भेंट की। विजय राठौर,अजय राठौर ने मार्गदर्शन करते हुए सराहना की। इस अवसर पर समाजसेवी सरिता भगत, अताउल्लाह खान, प्रकाश नाईक, पार्षद किशोर राठौर आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा