पालक महासंघ ने कु. हर्षिता रावतोंले का किया सम्मान
पालक महासंघ ने कु. हर्षिता रावतोंले का किया सम्मान
बुरहानपुर (नि.प्र.) शहर के राजपुरा निवासी राजेश रावतोले इनकी बेटी कु. हर्षिता रावतोंले ने महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में 99.19% से पास कर बुरहानपुर का नाम गौरवान्वित किया,
जिसके लिए पालक महासंघ बुरहानपुर पदाधिकारियों ने गुरूवार उनके निवास पहुंचकर सम्मान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस बारे में बताते हुए माता सोना रावतोले ने बताया परिक्षा के दिन बेटी कि दादी का देहांत हो गया था, पारिवारिक सदस्यों ने उसको हिम्मत बंधाते हुए परिक्षा देने के लिए प्रेरित किया। समिति सदस्य राजीव खेडकर ने इस अवसर पर कहा पालक बस पर एजेंटी करते हैं, माली हालत कमजोर होने के बावजूद विपरीत परिस्थितियों में भी बालिका ने जो सफलता हासिल कि वह आज के समय में बेटीयो के लिए प्रेरणा होंगी। धर्मेंद्र सोनी , अर्चना चितारे एवं अता उल्ला खान ने समिति कि और से पेन - कॉपीयां भेंट की। विजय राठौर,अजय राठौर ने मार्गदर्शन करते हुए सराहना की। इस अवसर पर समाजसेवी सरिता भगत, अताउल्लाह खान, प्रकाश नाईक, पार्षद किशोर राठौर आदि उपस्थित थे।

Comments
Post a Comment