ताप्ती सेवा समिति व्दारा बस स्टैंड पर निःशुल्क शरबत वितरण

 ताप्ती सेवा समिति व्दारा बस स्टैंड पर निःशुल्क शरबत वितरण

निमाड प्रहरी 9977766399 

बुरहानपुर (नि.प्र.) पुष्पक बस स्टैंड पर शनिवार को सामाजिक संस्था ताप्ती सेवा समिति के बैनर तले हजारों लोगो को ठंडा शरबत पिलाया गया।


इस बारे में बताते हुए समिति अध्यक्ष सरिता भगत ने कहा इस वक्त सभी को पता है कि जिले में गर्मी अपने चरम पर है और नौतपा प्रारंभ हो गया है टेम्परेचर 46° तक पहुंच रहा । बस स्टैंड बुरहानपुर पर नन्हे बच्चों सहित हजारों महिला-पुरुषो का आवागमन है।

अत्यधिक गर्मी होने के कारण लोगो के शरीर में पानी की मात्रा संतुलित रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की जरूरत है।


इसी को देखते हुए संस्था व्दारा शितल निम्बू शरबत का वितरण किया गया। धर्मेंद्र सोनी ने अपनी बात में कहा मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है इसी को लेकर हम नियमित समाज सेवा में अपना योगदान देते हैं रेलवे स्टेशन पर भी बुजुर्ग और युवा साथियों के साथ जल सेवा की गई थी। वरिष्ठ साथी अताउल्लाह खान ने इस और ध्यान दिलाने का प्रयास किया कि आज आवश्यकता है समाज को, इसलिए सेवा भावी सामाजिक संगठनो और शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओ ने आगे आकर अपने स्तर पर इस तपती गर्मी में लोगो राहत के लिए हर संभव मदद करना चाहिए। इस अवसर पर अरूण जोशी, अजय राठौर,बंडु महाजन, राजेश रावतोले,पराग चौकसे, कृष्णा चौकसे, जयकुमार गंगराड़े, राजेश भगत का भी सराहनीय योगदान रहा जिसके लिए विजय राठौर ने आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा