बैंकों में RO पानी उपलब्ध कराने के लिए ताप्ती सेवा समिति की मांग

 बैंकों में RO पानी उपलब्ध कराने के लिए ताप्ती सेवा समिति की मांग

निमाड प्रहरी 9977766399 

बुरहानपुर (नि.प्र) आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ताप्ती सेवा समिति बुरहानपुर के सदस्यों ने अग्रणी जिला प्रबंधक बुरहानपुर को 


ज्ञापन प्रेषित कर  मांग करते हुए जिले कि सभी बैंक शाखाओं में शीतल RO जल उपलब्ध कराने के लिए ज्ञापन दिया। इस सम्बंध ‌में अधिक जानकारी देते हुए समिति अध्यक्ष सरिता भगत ने कहा भीषण गर्मी आग उगल रही है ऐसे में बैंकों में पहुंचने वाले ग्राहको कि प्यास  से स्थिति क्या होती होंगी समझा जा सकता है,उसमें बैंकों की कार्यशैली तो जगजाहिर है।

हमारी संस्कृति में भी प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का  कार्य माना गया है गया है। अनेक धर्मदायी संस्थाए और प्रबुद्ध नागरिक अपनी और से निःशुल्क जल प्याऊ लगाकर उपलब्ध करा रहे हैं। इसी तारतम्य में देखा जा रहा कई शहरों में अनेक बैंक स्टैंड लगाकर बाकायदा ग्राहकों के लिए शितल RO जल पीला रही है। बुरहानपुर जिले में भी ऐसी व्यवस्था किए जाने के ‌लिये  हम‌ प्रशासन से  मांग करते हैं।  ज्ञापन देते समय ताप्ती सेवा समिति के धर्मेंद्र सोनी अत्ताउल्लाह खान  समाजसेवी अमृतलाल राठौर राजेश भगत जय गंगराड़े प्रकाश नायक साहब आदि मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा