एंजेल्स प्लेनेट स्कूल में जल्द ही शुरू होगा तरण ताल
एंजेल्स प्लेनेट स्कूल में जल्द ही शुरू होगा तरण ताल
निमाड़ प्रहरी-9977766399
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी एंजेल्स प्लेनेट स्कूल की उपलब्धियां की श्रृंखला में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है, और वह कड़ी है शाला में तरण ताल (स्विमिग पूल) का निर्माण। जिसका निर्माण तीव्र गति से
किया जा रहा है। ताकि शाला के द्वारा विद्यार्थियों को यह सौगात अति शीघ्र ही प्रदान की जाए। उक्त तरण ताल के भूमि पूजन का कार्य पूर्ण हुआ जिसमें शाला के संस्था निदेशक रितेश गोयल सर, प्रमोद पूरी सर, राधेश्याम अग्रवाल सर, मोहनीश तिवारी सर, दर्पण सकलेचा सर प्राचार्य ऋषि श्रीवास्तव सर, उपप्राचार्य डोना मैडम उपस्थित हुए। साथ ही उस समय कार्यक्रम में शाला के आसपास के ग्रामीण जनों एवं अभिभावकों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज की थी। शाला के सभी पालकों के विशेष अनुरोध पर ही इस कार्य का श्री गणेश अति शीघ्र किया जाएगा। इस तरण ताल का आकार 80×20 फिट है। जो सभी आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए उपयुक्त है। तैराकी व्यायाम का एक अभिन्न अंग है।जिससे विद्यार्थियों का शारीरिक विकास तथा मनोरंजन भी होगा। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए भी यह अनुपम सौगात है। छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा तैराकी के गुरु सिखाए जाएंगे जिससे वह राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर नगर एवं शाला का नाम गौरवान्वित कर सकेंगे। उक्त महत्वपूर्ण जानकारी शाला प्रबंधक श्री रितेश गोयल सर द्वारा प्रदान की गई।

Comments
Post a Comment