औंधे मुंह गिरा सोना चांदी 1 दिन में बिक गया हजारों टन

 औंधे मुंह गिरा सोना चांदी

1 दिन में बिक गया हजारों टन

निमाड प्रहरी-9977766399 

नई दिल्ली/भोपाल । बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी घटने के कारण बुधवार को इनकी बिकवाली जोरों पर रही। एक दिन में ही


हजारों टन सोना-चांदी की बिकवाली हुई है। बाजार के जानकारों के अनुसार, बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी घटने के बाद से 2 दिन में सोना 4000 रुपए और चांदी 3600 रुपए सस्ती हो चुकी है। सरकार ने बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है। यानी 9 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी कम होने से सोना-चांदी औंधे मुंह गिरे हैं। इनके भाव में आई गिरावट से लोगों ने जमकर खरीदारी की है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों के दौरान सोना-चांदी के भाव तेजी से आसमान पर पहुंचे है। इस साल अब तक सोने के दाम 5,842 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं। साल की शुरुआत में ये 63,352 रुपए पर था। जो अब 69,194 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं चांदी साल की शुरुआत में 73,395 रुपए प्रति किलो पर थी। जो अब 84,897 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी, चांदी इस साल 11,502 रुपए बढ़ चुकी है। कुछ दिन और गिर सकते हैं भाव मंगलवार को केंद्र सरकार ने जैसे ही बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी कम करने की घोषणा की इसमें सोना और चांदी में 3600 रुपए की गिरावट आई थी। वहीं बुधवार को 408 रुपए गिरकर 69,194 रुपए पर आ गया है।

चांदी 22 रुपए गिरकर 84,897 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। इसको देखते हुए लोगों ने जमकर सोना-चांदी खरीदा है। तस्करी पर लगेगी लगाम बाजार के जानकारों का कहना है कि देश में सोना-चांदी के भाव बढऩे के कारण बांग्लादेश के रास्ते तस्करी बढ़ गई थी। Gold and silver fell face down

इससे जहां कारोबारियों को नुकसान हो रहा था, वहीं सरकार को भी राजस्व का झटका लग रहा था। अब ड्यूटी में कमी आने से बाजार में संतुलित कारोबार होगा। उधर, ज्वैलर्स एसोसिएशन ने भी केंद्र सरकार की ओर से बजट में सोने एवं चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम करने की सराहना की है।

Also Read – Budget 2024 समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला बजट

उनका कहना है कि इससे बाजार में रौनक लौटेगी और कारोबार में इजाफा होगा। वहीं अब कस्टम ड्यूटी के कारण भाव गिरने से तस्करी पर अपने आप लगाम लग जाएगी। यही नहीं अब एक नंबर का सोना-चांदी सस्ता हो जाएंगे और दो नंबर वाले महंगा। बढ़ सकती है जीएसटी जानकारों का कहना है कि बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी कम कर सरकार ने भले ही राहत दी है, लेकिन संभावना बनी है कि जीएसटी बढ़ाई जा सकती है। सोना-चांदी पर वर्तमान में 3 प्रतिशत जीएसटी लगती है। gold price today

बजट प्रतिक्रिया -सीए सुयश माहेश्वरी बुरहानपुर 

-सीए सुयश माहेश्वरी बुरहानपुर 

लेकिन सरकार इसे बढ़ाकर 5 फीसदी कर सकती है। इससे इनके दाम फिर से बढ़ सकते हैं। जानकारों के अनुसार इस बार बजट में सोना पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी कम होने से इसकी कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन कस्टम ड्यूटी घटने के बाद आने वाले दिनों में सोने की मांग और तेजी से बढ़ेगी। अभी सोने और चांदी (silver price today) में गिरावट भले हुई है, लेकिन इसे केवल ड्यूटी एडजस्टमेंट कह सकते हैं। कुछ दिन अगर सोना गिरा भी तो यह फिर कवर कर लेगा। अमेरिका में चुनाव और वैश्विक तनाव को देखते हुए सोने और चांदी के दाम अधिक नहीं गिरेंगे। यह खरीद का अच्छा मौका है।

 बजट प्रतिक्रिया -सीए मोनिका माहेश्वरी बुरहानपुर 


आज वित्तमंत्री द्वारा पूर्णकालिक बजट पेश किया गया। इसके पहले ०१/०२/२०२४ को आतंरिक बजट पेश किया गया था। वित्त मंत्री द्वारा आज पेश बजट में कई मुख्य परिवर्तन किये गए है। सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, डिफेन्स , ग्रामीण अर्थव्यवस्था  पर ख़ास ध्यान दे रही है। सरकार का लक्ष्य अधिक से अधिक रोजगार के अवसर बनाने पर दिखा। युवाओ को मुख्य समस्या रहती है की वह अपनी पढाई तो कर लेते है परन्तु प्रैक्टिकल अनुभव न होने पर अच्छी नौकरी पाने में मुश्किल होती है। इस समस्या को दूर करने के लिए सरकार इंटर्नशिप की योजना लायी है। इससे निश्चित ही स्किल डेवलपमेंट में मदद मिलेगी। 


फ्यूचर एंड ऑप्शंस पर STT की दर बड़ाई गयी। 

सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी काम की गयी है। 

पि. एम. आवास योजना चालु रहेगी। 

मतस्य योजना में महत्वपूर्ण बदलाव कर अधिक प्रोत्साहन दे रहे है। 

मुद्रा ऋण की सीमा बढाकर २० लाख की गयी। 

 जमीनों के रिकार्ड्स डिजिटल किये जायेंगे। 

*इनकम टैक्स में निम्नलिखित परिवर्तन किये गए है:* 

१. इनकम टैक्स की नई रेजीम को आकर्षित किया गया। 

२.  वेतन से प्राप्त आये पर स्टैण्डर्ड डिडक्शन बढाकर ७५०००.०० की गयी (नई रेजीम में )। 

३. नई रेजीम के टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया जिससे टैक्स की बचत होगी। 

४. ०१/१०/२०२४ से कमीशन पर टीडीएस की दर २% रहेगी। 

५.  पार्टनरशिप फर्म से पार्टनर को मिलने वाली सैलरी , कमीशन , ब्याज आदि पर १०% टीडीएस का प्रावधान किया गया है। 

६. शार्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स २३/०७/२०२४ से  २०% रहेगा। 

७. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन में एक्सेम्पशन १.२५ लाख का होगा। 

८. लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स १०% / २०% से घटकर १२.५०% किया गया। 

९. लॉन्ग टर्म के केस में इंडेक्सेशन हटाया गया। 

१०. पार्टनर के रेमनेरशन के डिडक्शन सम्बंधित नियम में परिवर्तन किया गया है।


सीए मोनिका माहेश्वरी

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा