खंडवा : हिसार हैदराबाद एक्सप्रेस में 15 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत
खंडवा : हिसार हैदराबाद एक्सप्रेस में 15 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत
खंडवा : खंडवा जिला चिकित्सालय के डॉक्टर के द्वारा दी गई दवाई 10 मिनट देरी से रवाना हुई ट्रेन
निमाड प्रहरी 9977766399
वेदांश माहेश्वरी खंडवा।
खंडवा निमाड़ प्रहरी- मध्य प्रदेश खंडवा हिसार हैदराबाद एक्सप्रेस में एक ही
परिवार के 15 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई आशंका थी उन्हें फूड प्वाइजनिंग हुई है
उसके बाद खंडवा जिला चिकित्सालय से डॉक्टरो का एक दल खंडवा रेलवे स्टेशन पहुंचा लगभग सुबह 11:00 बजे खंडवा रेलवे स्टेशन पर भगदड मच गई कारण था ट्रेन में एक साथ 15 यात्रियों को
उलटी/दस्त से स्वास्थ्य खराब होना अजमेर से औरंगाबाद जा रहे एक ही परिवार के लोगों की तबीयत खराब हो गई खंडवा जिला चिकित्सालय की टीम में उन्हें दवाई दी दवाई देने के बाद ट्रेन 10 मिनट की देरी से हैदराबाद के लिए रवाना हुई ll


Comments
Post a Comment