श्री झूलेलाल समर्थ पैनल द्वारा गुरु के पावन सानिध्य में 201 पौधों का हुआ वितरण

 जो भक्त पूजेगा ज्योति और जल, उसकी हर समस्या का होगी हाल-साईं लालदास जी

श्री झूलेलाल समर्थ पैनल द्वारा गुरु के पावन सानिध्य में 201 पौधों का हुआ वितरण

निमाड प्रहरी-9977766399 

खंडवा।। हमारे सनातन धर्म में वर्णित है कि हमें घर-घर अपने इष्ट देव श्री झूलेलाल जी की मूर्ति और जल से भरा हुआ कलश स्थापित करना चाहिए उस जल को पूजा के पश्चात पूरे घर, दुकान में छिड़काव करने से एवं परिवार के सदस्यों को आमचन करने से


भगवान श्री झूलेलाल वरुण देवता की सदैव कृपा बनी रहेगी और इसी के साथ यदि आप ओम श्री विष्णु वरुण देवाय नमः मंत्र का जाप भी करते हैं तो आपको इसका 100 गुना लाभ प्राप्त होता है। उक्त दिव्य उद्बोधन बिलासपुर चकरभाटा के साई लालदास जी द्वारा सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में चालिहा पर्व के दौरान आयोजित तीन दिवसीय भगवान श्री झूलेलाल जी की अमर कथा के समापन अवसर पर व्यक्त किये। इस दौरान भगवान श्री झूलेलाल जी की वेशभूषा में समाज के मोक्ष उधलानी सहित तीन बालक आकर्षण का केंद्र रहे। कथा  से पूर्व साई लालदास जी के झूलेलाल मंदिर पहुंचने पर श्री झूलेलाल महिला मंडल की मातृशक्ति द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया। आयोजन के दौरान श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के समस्त सदस्यों की ओर से प्रदीप कोटवानी, रजत मंगवानी, राहुल गेलानी, विक्रम सहजवानी, अनिल, संजय सबनानी, आशीष राजानी, दीपू हिंगोरानी आदि द्वारा संत श्री का शाल एवं मोतियों की माला से स्वागत किया जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया गया। मंडल के हरीश आसवानी ने बताया कि वही पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए श्री झूलेलाल समर्थ पैनल द्वारा गुरु के पावन सानिध्य में साईजी के करकमलों से

समाजजनों को 201 पौधों का वितरण किया गया। ताकि निकट भविष्य में ऑक्सीजन की कमी से मानव मात्र को जूझना ना पड़े एवं चारों तरफ हरियाली बनी रहे। साईजी द्वारा पीपल, नीम, बेल पत्र, अशोक, बामट्री, बादाम, जैतून, आम आदि के महत्वपूर्ण पौधों का वितरण करते हुए समस्त समाजजनों से उसकी देखभाल अपने बच्चों के समान करने की विनम्र अपील की गई। आयोजन के दौरान असांजा कार्ज करण झूलेलाल पाण आहियो आहे..., रख त मुहिंजे लाल ते पाणे पूरी कंदो.., प्रभु आपकी कृपा से सब काम हो रहा है...,

आयो लाल झूलेलाल, आयो लाल झूलेलाल धूनी आदि सहित अनेक भक्तिमय गीतों पर उपस्थित श्रद्धालुजन जमकर झूमे। आयोजन समाप्ति पर पल्लव पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारी सदस्य, श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मोहन दीवान, नंदलाल भोजवानी, मनोहरलाल सबनानी, पवन डेम्बरा, पवन वासवानी पदाधिकारी, सदस्यगण, भीमनदास जीवनानी, अनिल गोलानी, प्रतापराय विशनानी, अजय विधानी, शंकर बालवानी, महेश चंदवानी, हरीश मालानी, रमेशलाल मंगवानी, केवलराम तेजवानी, माता बहनों आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा