उज्जैन से करीब 35 किलोमीटर दूर है घड़ी वाले बाबा का धार्मिक स्थल समय को सही करने के लिए चढ़ाते है घड़ी
उज्जैन से करीब 35 किलोमीटर दूर है घड़ी वाले बाबा का धार्मिक स्थल
समय को सही करने के लिए चढ़ाते है घड़ी
निमाड प्रहरी-9977766399
उज्जैन जिले के उन्हेल तहसील से करीब 18 किलो मीटर दूर घड़ी वाले बाबा का स्थान है इस मंदिर की
खास्शियत यह है की यहां भगवान को प्रसाद नही बल्कि घड़ी चढ़ाई जाती है और वो भी इसलिए क्यों की कहा जाता है
की जिसका समय अगर अच्छा नही चल रहा हो तो वो व्यक्ति अपना समय अच्छा कराने के लिए
यहां पर आकर घड़ी चढ़ता है तो न सिर्फ उसका समय अच्छा आता है बल्कि उसके जीवन में किसी
भी प्रकार का कोई भी कष्ट नहीं होता है आज हमारी टीम भी उज्जैन जिले के
अंतर्गत उस स्थान पर पहुंची जहां घड़ी वाले बाबा का स्थान है हमने भी देखा की वहा बरगत के पेड़ पर लाखों की संख्या में घड़ियां पेड़ पर लटकी हैं और कई घड़ियां जिनकी मनोकामना पूरी हो चुकी है वो घड़ियां पैड से उतारकर साइड में रख दी गई है आइए आपको भी उस चमत्कारी मंदिर के दर्शन करवाते है और दिखाते है हमारे संवाददाता की ये खास रिपोर्ट
बाइट मंदिर पुजारी
और दर्शन करने आए दर्शनार्थी

Comments
Post a Comment