एंजेल्स प्लेनेट स्कूल में आयोजित किया गया 'अंगदान विषय' पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम।
एंजेल्स प्लेनेट स्कूल में आयोजित किया गया 'अंगदान विषय' पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम।
निमाड प्रहरी-9977766399
खंडवा (निमाड प्रहरी) एंजेल्स प्लेनेट स्कूल, भंडारिया रोड, खंडवा में 'अंगदान विषय' पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अंगदान की आवश्यकता के प्रति
छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ाना है। शाला में इस महत्वपूर्ण और विशेष विषय से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शाला के नौवी से 12 वीं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। उन्हें शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भ्रमण भी कराया गया।इस अवसर पर शा.चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. संजय कुमार दादू ( डिपार्टमेंट ऑफ़ क्यूनिटी मेडिसिन )
ने विषय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार प्रस्तुत करते हुए जानकारी साझा की और कहा कि अंगदान के प्रति जन मानस को जागरुक करने हेतु 03 अगस्त को भारतीय अंगदान दिवस मनाया जाता है। साथ ही विभागाध्यक्ष डॉ. अनंत पवार, डॉ.रोहन देशमुख नितिन, इंटर्न डॉ. अथर्व सोनी, अंजली श्रॉफ, अरुण अहिरवार, अनामिका शर्मा ने भी अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति दर्ज की। इस अवसर
पर संस्था निदेशक रितेश गोयल सर, प्रमोद पूरी सर, दर्पण सकलेचा सर
, मोहनीश तिवारी सर, शाला प्राचार्य ऋषि श्रीवास्तव सर, उपप्राचार्य डोना मैडम और सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।
शासकीय लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित कार्यक्रम 'जिला स्तरीय मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज' में शाला के प्रतिभावान छात्र वरद सोनी (कक्षा नौवी), देवेश राय (कक्षा नौवी) और प्रणव पटेल (कक्षा दसवीं) ने प्रतियोगिता में सहभागिता की।




Comments
Post a Comment