अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बुरहानपुर नगर इकाई ने मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व
अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बुरहानपुर नगर इकाई ने मनाया गुरु पूर्णिमा पर्व
निमाड प्रहरी 9977766399
बुरहानपुर निमाड प्रहरी अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बुरहानपुर नगर इकाई ने रविवार को इंदिरा कॉलोनी
स्थित जैन हैप्पी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया।
इस अवसर पर काव्य गोष्ठी के माध्यम से उपस्थित कवियों ने अपने गुरु को वंदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवगीतकार डॉ. वीरेंद्र स्वर्णकार 'निर्झर' ने की। इस अवसर पर डॉ. सुरेंद्र जैन 'भारती', डॉ सुभाष माने एवं गजलकार प्रो. प्रकाशचंद्र शाह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रारंभ में सभी अतिथियों ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन किया।
गजलकार मनीष कुमार 'सरोज' ने अपनी गजल से समा बांधा तो कवयित्री अदिति प्रभुदास ने अपनी कविताओं से वातावरण को खुशनुमा बना दिया। कवि रमेश साँवले ने अपनी रचनाओ से सभी को गुदगुदाया। उभरती कवयित्री कु. आर्ची टंडन ने अपनी रचनाओ से सबको चौका दिया। प्रवीण झुंजारके एवं अश्विनी महाजन ने अपने गीत पढ़े। कार्यक्रम का संचालन नगर इकाई के संयोजक प्रवीण झुंजारके 'जुगनू' ने किया व अतिथियों के सुंदर काव्य पाठ के पश्चात आभार प्रदर्शन कवयित्री अश्विनी महाजन ने किया। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत पंडित सोनवने, प्रभुदास शाह, सलोनी खत्री व अश्विनी चौधरी ने किया।




Comments
Post a Comment