टेलीविजन कलाकार आयुषी का ताप्ती सेवा समिति ने किया सम्मान

 टेलीविजन कलाकार आयुषी का ताप्ती सेवा समिति ने किया सम्मान

निमाड प्रहरी-9977766399 

बुरहानपुर(नि.प्र.) स्टार भारत का चर्चित सिरीयल आंगन अपनों का कि नायिका आयुषी खुराना का शॉल-श्रीफल और सम्मान पत्र देकर ताप्ती सेवा समिति द्वारा


सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सरिता भगत ने बताया बुरहानपुर कि युवा

पीढ़ी आज बहुत अच्छे प्रेरणादायक कार्य कर रही जिससे हमारे शहर का नाम भारत भर में जाना जाने लगा है यह हमारे लिए गर्व का विषय है। समिति उपाध्यक्ष और कवित्री प्रेमलता सांकले ने बताया महिलाएं और बेटियां आज अपनी पहचान खुद कि प्रतिभा के आधार पर समाज में स्थापित कर रही है यह उन महिलाओं और बेटियां के लिए प्रेरणास्रोत हैं जो किसी लक्ष्य को लेकर संकल्पित है। संरक्षक राजीव खेडकर ने पिता कमल खुराना और माता सोनिया खुराना को बधाई दी जिन्होंने बेटी कि सफलता के लिए हर सम्भव प्रयास किए। आयुषी ने अपने बारे में चर्चा के दौरान बताया उसकी स्कुली शिक्षा नेहरू मोन्टेसरी में हुई और उच्च शिक्षा देवी अहिल्या बाई युनिवर्सिटी से, उसको नृत्य में रुचि थी जिसको आगे बढ़ाते हुए उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में मौके मिलने पर करीयर कि शुरुआत की। मन सुंदर, दंगल, पंकज, अझुनी जैसे अनेक सिरीयल में काम किया है और भी सिरीयल आना है जिस पर काम चल रहा है।

अताउल्लाह खान ने उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही विजय राठौर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी धर्मेंद्र सोनी, राजेश भगत, जयकुमार गंगराड़े और साथी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा