श्री अशोक पाटील, प्रधान पाठक सेवा निवृत परिवारजनों के साथ किया जिला पालक संघ ने स्वागत

 श्री अशोक पाटील, प्रधान पाठक सेवा निवृत

परिवारजनों के साथ किया जिला पालक संघ ने स्वागत

निमाड प्रहरी 9977766399

बुरहानपुर -शा, उ. मा.  शाला डोईफोडिया के प्रधान पाठक श्री अशोक पाटील आज सेवा निवृत होकर गृहआगमन पर परिवार जनों के साथ जिला पालक संघ के संरक्षक राजीव खेडकर ने आत्मीय स्वागत किया ,


आज दीर्घकालीन 37 वर्ष की शैक्षणिक सेवाओं को याद करते हुए पाटील ने अपने संस्मरण साझा किये । इस अवसर पर संरक्षक राजीव खेडकर ने कहा कि, गणित विषय से अपना अध्यापकीय जीवन प्रारम्भ करने वाले श्री अशोक पाटील सरल, मितभाषि एक अक्षर कवि भी है जो शब्दों के प्रथम अक्षर से कविता बनाने में महारथ रखते है ।

श्री राजीव खेड़कर ने कहा मैं उनके स्वस्थ और उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ  । इस अवसर पर पालक महासंघ के जिला अध्यक्ष राजेश भगत , रमेश सोनवणे , उषा सोनवणे , पूना से पधारें कुंदन चौधरी , अरविंद स्वामी सर उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा