वीडियो में देखिए नेपानगर विधायक मंजू दादू ने आदिवासी समाजजन के साथ कैसे किया आदिवासी नृत्य, रेंगा कोरकू जयंती पर किया डांस
वीडियो में देखिए नेपानगर विधायक मंजू दादू ने आदिवासी समाजजन के साथ कैसे किया आदिवासी नृत्य, रेंगा कोरकू जयंती पर किया डांस
बुरहानपुर
नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक मंजू दादू कोरकू समाज से हैं। वह समय समय पर होने वाले आदिवासी समाजजन के कार्यक्रमों में पारंपरिक नृत्य करते नजर आती हैं।
सोमवार को भी उन्होंने आदिवासी समाजजन के साथ पारंपरिक नृत्य किया।
दरअसल नेपानगर विधानसभा के तहत आने वाले ग्राम देड़तलाई में आदिवासियों के मसीहा कहे जाने वाले जननायक वीर शहीद रेंगा कोरकू की प्रतिमा स्थापित है। सोमवार को रेंगा कोरकू की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। विधायक भी यहां प्रतिमा पर नमन करने पहुंची। इसके बाद आदिवासी समाजजन के साथ काफी देर तक पारंपरिक नृत्य किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, नंदकिशोर मालवीय, राहुल जोगी सहित अन्य मौजूद थे।
Comments
Post a Comment