बिटिया का गृह प्रवेश-- नेपानगर के चौकसे परिवार में जन्मी दूसरी लाड़ली लक्ष्मी का
बिटिया का गृह प्रवेश-- नेपानगर के चौकसे परिवार में जन्मी दूसरी लाड़ली लक्ष्मी का
निमाड प्रहरी--9977766399
बुरहानपुर निमाड प्रहरी-- बेटे भाग्य से होते हैं और बेटियां सौभाग्य से होती है, नेपानगर के चौकसे परिवार में जन्मी दूसरी लाड़ली लक्ष्मी का आतिशबाजी और ढोल ताशो की धुन पर हुआ भव्य स्वागत और गृह प्रवेश
- प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से प्रभावित होकर नेपानगर के चौकसे परिवार ने बेटी के जन्म पर किया भव्य स्वागत नेपानगर के बुधवार मार्केट निवासी कॉन्ट्रेक्टर विजय चौकसे के घर कन्या ने लिया जन्म - कन्या के जन्म को चौकसे परिवार ने मनाया जश्न के रूप में कन्या के घर पहुंचते ही आतिशबाजी ढोल ताशे और पुष्प वर्षा कर कन्या और माता-पिता का परिवार जनों ने किया भव्य स्वागत
कन्या के इस तरह गृह प्रवेश और स्वागत देख हर कोई प्रसन्नता पूर्वक आयोजन को देखा नजर आया l विजय चौकसे के घर दो वर्ष पहले भी बड़ी बेटी मनुश्री के जन्म पर इसी तरह भव्य स्वागत किया गया था
अब दो वर्ष बाद चौकसे परिवार में दूसरी बेटी के जन्म उपरांत भी जश्न का माहौल है छोटी बिटिया अवंशी के प्रथम बार घर आगमन पर चौकसे परिवार ने एक बार फिर समाज को बेटियों के प्रति सम्मान और आदर का भाव रखने का संदेश देने का एक प्रयास किया है l
बेटियो को समाज में बेटों के बराबरी का मान-सम्मान दिलाने के लिए चलाए जा रहे तमाम सरकारी व गैर-सरकारी अभियान का असर अब मध्य प्रदेश में दिखता नजर आ रहा है लोग अब बेटी के जन्म पर भी खुशी मनाते हैं।
नेपानगर के चौकसे परिवार ने तो कमाल ही कर दिया, परिवार में बेटी के जन्म की खुशी में दिवाली से पहले ही दिवाली मना ली। घर को फूलों से सजा दिया, ढोल-बाजों और आतिशबाजी के साथ ‘लक्ष्मी ’ का स्वागत किया।
बाइट 1 - नरेश चौकसे बिटिया के ताऊजी




Comments
Post a Comment