अरविंद कुमार नितिन कुमार स्कूल में इको फ्रेंडली गणेशजी की मूर्ति बनाने का दिया प्रशिक्षण
अरविंद कुमार नितिन कुमार स्कूल में इको फ्रेंडली गणेशजी की मूर्ति बनाने का दिया प्रशिक्षण
निमाड़ प्रहरी-9977766399
खंडवा निमाड प्रहरी-- अरविंद कुमार नितिन कुमार स्कूल में स्कूल में समाज सेवक
श्री धर्मेंद्र जोहरी (सोनी ) मूर्तिकार द्वारा समस्त विद्यार्थिओं को मिट्टी से गणपति कैसे बनाये जाते हैँ,इसका क्या महत्व है, पर्यावरण को, जल को प्रदुषण से कैसे रक्षा की जा सकती है
आदि बातों की जानकारी देते हुवे गणपति बनाना सिखाया गया जिससे विद्यार्थीगन लाभान्वित हुए । संस्था प्राचार्य जसमीत कौर साहनी द्वारा
श्री धर्मेंद्र जौहरी जी का स्वागत एवम प्रशिक्षण हेतु आभार व्यक्त किया।



Comments
Post a Comment