एंजेल्स प्लेनेट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव।

 एंजेल्स प्लेनेट स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव।

निमाड प्रहरी- 9977766399

खंडवा निमाड प्रहरी  24 अगस्त 2024 को एंजेल्स प्लेनेट स्कूल, भंडारिया रोड, खंडवा में श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम और भक्ति भाव से मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ उपस्थित संस्था निदेशक महोदय श्री प्रमोद पूरी, श्री राधेश्याम अग्रवाल, शाला प्राचार्य श्री ऋषि श्रीवास्तव,


उप प्राचार्य महोदया डोना मैडम द्वारा श्रीकृष्ण के चित्र के समक्ष पूजन, अर्चन, दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण कर माखन, मिश्री का भोग लगाकर और पालना झूलते हुए किया गया। तत्पश्चात श्रीकृष्ण की आरती की गई। आज के इस मंगल, पावन दिवस पर कक्षा नर्सरी और कक्षा दूसरी के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्रा श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी की पारंपरिक, आकर्षक वेशभूषा में शाला आए। कक्षा तीसरी की छात्रा तनुश्री पाटीदार, काव्या पटेल,अवनी पटेल, अन्विता कपूर द्वारा 'श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी' गीत सुमधुर आवाज में प्रस्तुत किया। कक्षा आठवीं के छात्र शुभ पगारे, अनिमेष शर्मा, अनमोल सैनी, साईं पटेल और उनके ग्रुप ने 'अरे द्वारपालो' गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। कक्षा छठवीं के छात्र-छात्रा उमंग लोहार,कलश गोपानी, अर्चिता कपूर, रुचि जैन, नमो पटेल द्वारा 'अच्युतम केशवम गीत' की प्रस्तुति दी। शाला की छात्रा आरुषि, मनस्वी कटारे , अग्रीमा गोयल द्वारा 'ओ पालन हारे' गीत की प्रस्तुति दी। शिक्षिका साधना साहू ने श्रीकृष्ण के जीवन दर्शन के संबंध में अपने विचार रखे। संस्था निदेशक श्री रितेश गोयल, श्री प्रमोद पुरी, श्री राधे श्याम अग्रवाल, श्री दर्पण सकलेचा ने जन्माष्टमी के इस पावन पर्व की सभी को मंगल शुभकामनाएं प्रेषित की। शाला प्राचार्य ऋषि श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन ने कहा कि भगवान कृष्ण ने हमें प्रेम, करुणा, और न्याय, मित्रता के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया। भगवान कृष्ण ने अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया और हमें सिखाया कि कैसे साहस और स्थिरता से जीवन की कठिनाइयों का सामना करना चाहिए। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव के रूप में जैसे ही कक्षा नौवी और दसवीं के छात्रों द्वारा दही हांडी सामूहिक रूप से पिरामिड बनकर फोड़ी गई। वैसे ही 'नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की' के जयघोष से शाला परिसर गूंज उठा। कार्यक्रम का सफल डॉ.आशीष सिंह ठाकुर द्वारा किया गया। संगीत शिक्षिका शीतल कनाडे और चारुलता ठाकुर का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर शाला के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा