प्रदेश के युवाओं के लिए आइकॉन बनती विकास और विशाल की जोड़ी

 प्रदेश के युवाओं के लिए आइकॉन बनती विकास और विशाल की जोड़ी


भुवन तोषनीवाल - निमाड प्रहरी--9977766399 

भोपाल/ग्वालियर। (निमाड प्रहरी ) मध्यभारत के दो युवा उद्यमी जिनका सम्मान मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ग्वालियर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया गया आज उन युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा और


उम्मीद की नई किरण है जो तकनीकी या अन्य शिक्षा प्राप्त कर रोजगार की तलाश में अपनी स्किल्स को मजबूती देकर सामान्य नौकरी में अपना जीवन व्यतीत ना कर उद्यमी बनना चाहते है। देवास निवासी और उद्यमी विकास जायसवाल वैसे तो कई तरह के व्यापार से जुड़े हुए है मगर आगर,मंदसौर और नीमच में सोलर विंड के क्षेत्र में 1000 मेगा वॉट प्रोजेक्ट को मूर्ति रूप देकर प्रदेश के चमकते सितारे बनकर उभर रहे है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए दिनांक 28 अगस्त 2024 को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधियाँ के द्वारा विकास जायसवाल व विशाल जायसवाल का युवा उद्यमी के रूप में सम्मान किया गया। जो प्रदेश के उन सभी जुनूनी उद्यमी योद्धाओं के लिए उत्साह की बात है जो खुद को एक सफल मुकाम पर स्थापित करने का स्वप्न देखते है।

एक नजर इनके उद्यम मॉडल पर डालते है

विकास और विशाल जायसवाल द्वारा स्थापित ग्रुप लेटेंट एक घरेलू उद्यम है और इसका मुख्यालय इंदौर में है, जो मध्यप्रदेश राज्य की वाणिज्यिक राजधानी है। 

लेटेंट की रुचि हॉस्पिटिलिटी और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में है।


समूह ने देश के सबसे प्रसिद्ध आतिथ्य ब्रांडों में से एक के साथ करार किया है और देवास और मांडू में 1-1 रिसॉर्ट स्थापित करने की प्रक्रिया में है।

नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में लेटेंट की भूमिका प्रभावशाली है, वे मैकक्वायर समूह द्वारा प्रबंधित दुनिया के सबसे बड़े बुनियादी ढांचा निवेश कोष के लिए आगर जिले में 245 मेगावाट की पवन और सौर हाइब्रिड परियोजना प्रदान कर रहे हैं।

वे आगर, मंदसौर और नीमच में 1000 मेगावाट की हाइब्रिड परियोजना पर भी काम कर रहे हैं, जिससे मध्यप्रदेश में 10000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित होगा।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा