नशीली दवाइयों के उपयोग के विरुद्ध विशेष जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता।
नशीली दवाइयों के उपयोग के विरुद्ध विशेष जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता।
निमाड़ प्रहरी- 9977766399
खंडवा। निमाड प्रहरी - नशीली दवाइयां के दुरुपयोग के विरुद्ध विशेष ऑन लाइन जागरूकता कार्यक्रम में एंजेल्स प्लेनेट स्कूल की कक्षा नौवीं
और दसवीं के छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। इस विशेष कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नशीली दवाइयां के दुरुपयोग से समाज, परिवार को जागरूक करना है।
यह ऑनलाइन कार्यक्रम दिल्ली से प्रसारित किया जा रहा था। जिसमें विशेषज्ञों ने अपने विचार रखते हुए कहा की
वैश्विक नशीली दवाओं की समस्या एक बहुआयामी चुनौती पेश करती है, जो दुनिया भर में लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित करती है।
मादक द्रव्यों के सेवन संबंधी विकारों से जूझ रहे व्यक्तियों से लेकर नशीली दवाओं की तस्करी और संगठित अपराध के परिणामों से जूझ रहे समुदायों तक, नशीली दवाओं का प्रभाव दूरगामी और जटिल है। इस चुनौती से निपटने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्य-आधारित दृष्टिकोण को अपनाना ज़रूरी है जो रोकथाम और उपचार को प्राथमिकता देता है। इस अवसर पर शाला प्राचार्य श्री ऋषि श्रीवास्तव, उप प्राचार्य महोदया डोना मैडम, शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।




Comments
Post a Comment