चालिहा पर्व का विशाल आम भंडारा, प्रसादी घर ले जाने हेतु टिफिन व्यवस्था नहीं रहेगी

  चालिहा पर्व का विशाल आम भंडारा, प्रसादी घर ले जाने हेतु टिफिन व्यवस्था नहीं रहेगी

निमाड़ प्रहरी 9977766399

खंडवा।। सिंधी कॉलोनी स्थित प्राचीन श्री झूलेलाल मंदिर में श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल के तत्वावधान में सिंधी समाज द्वारा 40 दिनों तक निर्विघ्नं रुप से चालिहा पर्व बड़ी श्रद्धा आस्था के साथ मनाया गया।


समाप्ति पर 24 अगस्त को 21 जोडो व्दारा हवन यज्ञ पश्चात बहराणा साहिब का विशाल चल समारोह निकाला गया एवं महाआरती की गयी। आज 29 अगस्त दोपहर 12 बजे से मंदिर परिसर में विशाल भंडारा आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए मंडल अध्यक्ष मोहन दीवान एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि समाजजनों द्वारा पूर्ण श्रद्धा एवं विश्वास के साथ रखे गयें वरुणावतार भगवान श्री झूलेलाल जी के 40 दिनों तक कठिन उपवास निर्विघ्नं रुप से सम्पन्न हुये। श्री मंगवानी ने कहा कि उपवास समाप्ति के बाद कुछ तीज त्यौहार आ जाने से आज गुरूवार 29 अगस्त को चालिहा पर्व का विशाल आम भंडारा मंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहेगा। पूज्य सिंधी पंचायत एवं गणमान्यजनों के निर्णयानुसार इस बार श्री प्रसादी घर ले जाने हेतु अलग से टिफिन व्यवस्था नहीं रहेगी।

समस्त धर्म प्रेमी जनता से समय पर आकर विशाल आम भंडारे का लाभ लेने की अपील श्री पूज्य सिंधी पंचायत, श्री झूलेलाल नवयुवक मंडल, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल, श्री पीपलेश्वर झूलेलाल भजन मंडली के सदस्यों द्वारा की गयी है।

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा