करी पत्ते की मेंटेनेंस के लिए कुछ और tips
करी पत्ते की मेंटेनेंस के लिए कुछ और tips
कई लोग करी पत्ते के साथ सबसे बड़ी गलती ये करते हैं कि सर्दियों के मौसम में भी उसमें फर्टिलाइजर आदि देते हैं, लेकिन ऐसा सही नहीं है। #सर्दियों का मौसम करी पत्ते का डोरमेंसी पीरियड होता है जिसमें अगर आप #फर्टिलाइजर ज्यादा देते हैं तो उसे पीले पड़ने और मर जाने का खतरा बढ़ जाता है।
अगर आपका पौधा सिर्फ लंबाई में ही बढ़ रहा है तो क्या करें?
अगर आपका पौधा बड़ा है और उसमें फरवरी में फूल आते हैं तो पेड़ अपनी सारी एनर्जी फल बनाने में लगा देता है और उस वक्त भी पेड़ की ग्रोथ रुक जाती है। अगर आप नए पौधे के लिए फूल और फल चाहते हैं तो आप इस तरह के फूलों को ना काटें, लेकिन अगर आप ये नहीं चाहते हैं तो इसमें से फूलों को काट दें और उसकी हार्ड प्रूनिंग करें। ऐसे में आपके करी पत्ते के पौधे में थोड़े ही दिनों में नई ब्रांच निकलने लगेंगी और फिर वो हरा भरा होने लगेगा। पर ऐसा ना हो कि आप हर मौसम में ये कर दें। आपको गर्मियों में ये बिल्कुल नहीं करना है। इसकी हार्ड प्रूनिंग (कड़ी छंटाई जिसमें उसकी टहनियों की कटिंग की जाती है) कर सकते हैं। आप इसे फरवरी से लेकर अप्रैल तक में करी पत्ते की ऐसी प्रूनिंग कर सकते हैं।
pruning of plants
इसके अलावा, प्रूनिंग करने के बाद आप फर्टिलाइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
कौन सा फर्टिलाइजर करें करी पत्ते के पौधे में?
अगर आप पौधा नया लगा रहे हैं तो उसमें कोकोपीट, वर्मी कम्पोस्ट और मिट्टी का मिक्सचर इस्तेमाल करें। इसके साथ आप मॉस का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। पर हार्ड प्रूनिंग करने के बाद तेज़ी से उस पौधे को हरा-भरा बनाने के लिए एक फ्री फर्टिलाइजर इस्तेमाल किया जा सकता है।
ये फ्री फर्टिलाइजर है चावल का पानी। इसे आप हर सातवें दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। चावल को अच्छे से हाथों से रगड़कर उसमें पानी डालकर 1 घंटे के लिए रख दें।
जब एक घंटा हो जाए तो ये चावल का पानी करी पत्ते के पौधे की मिट्टी में इस्तेमाल करने लायक हो जाता है।
इसे छानकर ही इस्तेमाल करें क्योंकि चावल इसमें नहीं डालना है।
इसे इस्तेमाल करने से पहले मिट्टी की गुड़ाई करने की भी जरूरत नहीं है, लेकिन इसमें से घास वगैरह जरूर हटा दें।
ये नॉर्मल ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर है जो आपके पौधे में ग्रोथ को बढ़ाएगा।
करी पत्ते की मेंटेनेंस के लिए कुछ और टिप्स
वैसे तो करी पत्ता सन लविंग प्लांट होता है पर अगर आप इसे गर्मियों के मौसम में सीधी धूप में रखने की जगह इसे शेड में या फिर ग्रीन कपड़े के अंदर रखें ताकी आपका करी पत्ते का पौधा खराब ना हो।
इसे पानी काफी चाहिए और इसलिए इसकी मिट्टी में हमेशा नमी बनी रहनी चाहिए।
पत्तियों को जब भी हार्वेस्ट करें तो नीचे की ओर से करें ना कि ऊपर की ओर से क्योंकि ऊपर से तोड़ने में उसकी ग्रोथ रुक जाती है और ये गलती अधिकतर लोग करते हैं।
ये सारी जानकारी आपके करी पत्ते के पौधे को इतना हरा भरा कर देगी कि आपको माली को पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये तो थी करी पत्ते की बात, लेकिन अगर आपको इसके अलावा किसी और चीज़ के बारे में जानकारी चाहिए तो उसके बारे में हमें फेसबुक कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम जल्दी से जल्दी उससे जुड़े हैक्स और एक्सपर्ट जानकारी आपको देने की कोशिश करेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर
#मीठा #curryleaves

.jpg)

Comments
Post a Comment