स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत छात्रों ने किया प्रसंस्करण इकाईयों भ्रमण
स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत छात्रों ने किया प्रसंस्करण इकाईयों भ्रमण
निमाड प्रहरी9977766399 E-mail nimadprahari2024@gmail
शाहपुर निमाड प्रहरी स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान, श्रीमती साधना वीरेंद्र तिवारी अध्यक्ष नगर परिषद् शाहपुर एवं मुख्य नगर पालिका
अधिकारी जे पी गुहा के निर्देशन में दिनांक 17 सितम्बर से 2 अक्टुम्बर 2024 तक निकाय क्षेत्र में चलाया जा रहा है | अभियान अंतर्गत
नगर परिषद् शाहपुर एवं शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में प्राचार्य श्री धीरज उमाले, थ्री सेंस इंग्लिश मीडियम स्कूल शाहपुर के छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षको के साथ नगर परिषद् शाहपुर के प्रसंस्करण इकाईयों का भ्रमण किया | भ्रमण के दौरान नगर से आने वाले गीले कचरे का कम्पोस्ट पीट के माध्यम से जैविक खाद में रूपांतरण की विधि देखी एवं सेलिंग की जानकारी ली गई साथ ही एम् आरएफ सेंटर में सूखे कचरे के पृथक्करण, भण्डारण, विक्रय एवं अनुपयोगी प्लास्टिक को बोतलों, अन्य वस्तुओ का पुनः उपयोग कर प्लांट लगाने के लिए उपयोगी बना सकते है वेस्ट से बेस्ट अंतर्गत बनाये गए ट्रेक्टर एवं केले का पेड़ आकर्षण का केंद्र रहा | साथ ही छात्रों द्वारा एफ एस टी पी, सी एंड डी प्लांट का भ्रमण कर जानकारी ली गई |
इस अवसर पर श्री नंदन राठौड़ सर, श्री समाधान प्रजापति, श्रीमती गायत्री मैडम शिक्षक शिक्षिकाए, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री जे पी गुहा, राजू महाजन, ट्रेचिंग ग्राउंड प्रभारी श्री राकेश चौहान, नगर परिषद् के कर्मचारी, छात्र-छात्राए उपस्थित थे |


Comments
Post a Comment