स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत सफाई मित्रो का स्वास्थ परिक्षण कर सम्मानित किया

 स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत सफाई मित्रो का स्वास्थ परिक्षण कर सम्मानित किया      

निमाड प्रहरी9977766399 E-mail nimadprahari2024@gmail 

शाहपुर निमाड प्रहरी   स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान, दिनांक 17 सितम्बर 2024 से 2 अक्टुम्बर 2024 तक निकाय क्षेत्र में चलाया जा रहा है |


अभियान अंतर्गत नगर परिषद् शाहपुर में कार्यरत समस्त सफाई मित्रो एवं परिजनों के स्वास्थ परिक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया |

मान.अध्यक्ष श्रीमती साधना विरेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी गोपाल चौधरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे पी गुहा की उपस्थिति में डॉ. विनोद कुमार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की टीम डॉ. आयुष भार्गव, डॉ. संजना अस्वार, श्री अनिल सिरसाट द्वारा सफाई मित्रो का बी पी, शुगर की जाँच कर दवाइया वितरित की गई साथ ही डॉ. श्रीमती सपना गुर्जर द्वारा HIV संक्रमण के लक्षण एवं सुरक्षा के उपाय बताकर HIV जाँच कराई गई | 

सफाई मित्रो के स्वास्थ के साथ साथ सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुवे सुरक्षा किट का वितरण किया गया एवं सफाई मित्रो को अभियान सम्मानित किया गया साथ ही शासन की जनहितैषी योजनाओ अंतर्गत पात्रता अनुसार लाभान्वित किया गया | उक्त शिविर जीरो वेस्ट पर आधारित रहा |

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र तिवारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रदीप पाटिल, पार्षद श्री कैलाश असेरकर, शेख ताज्जुदीन शेख युसूफ, पवन बडोले, पार्षद प्रतिनिधि श्री विनोद चौधरी, पंकज राउत, मुकेश बनगाल, जनप्रतिनिधि श्री मनोज चौधरी, रवि जैन, अशोक नदिवाले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे पी गुहा, श्री जगन्नाथ महाजन, श्री रतन सिंग रावत, श्री ईश्वर वरखेडे, सफाई दरोगा श्री विनोद इंगले, श्री राजू महाजन, समस्त कर्मचारी, सफाई मित्र एवं स्टार वेस्ट मैनेजमेंट टीम के सदस्य उपस्थित थे |

Comments

Popular posts from this blog

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी समाज की शपथ विधि इछावर नगर में सम्पन्न

अखिल भारतीय धाकड़ माहेश्वरी सभा की केंद्रीय कार्यकारिणी चुनाव वर्ष 2025 - 27 खड़े उम्मीदवारों की। सूची

केले के रेशे से बनी शादी की पत्रिका और पावरलूम कपड़े का लिफाफा