पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय में युवा उत्सव का आयोजन
पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय में युवा उत्सव का आयोजन
निमाड प्रहरी 9977766399
खंडवा निमाड प्रहरी पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय में चार दिवसीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई
| युवा उत्सव के प्रथम दिन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें विभिन्न विधाए जैसे कार्टुनिंग , कोलॉज मेकिंग , पेन्टींग , ऑन द स्पॉट पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई |

संयोजक अमिता शर्मा, अंकुर व्यास , पदमा पटेल , परिणीता जायसवाल थे| डॉ. दीपेश आर उपाध्याय एवं अंकुर व्यास निर्णायक थे। भूमि विश्वकर्मा(बी. एस सी तृतीय वर्ष) , दिव्या गौर (बी. एस सी बीएड प्रथम वर्ष) , हुमेरा शेख ( बी. एस सी बीएड), ओमजी राठौर ( बीसीए प्रथम वर्ष), वेल्मा देवड़ा ( बीएससी बायो प्रथम वर्ष) विजेता रहे ।
संस्था प्राचार्य डाॅ. दीपेश आर उपाध्याय ने बच्चो का उद्बोधन किया| संस्था सचिव प्रज्ञान गुप्ता , प्रबंधक श्री सतीश पटेल ने प्रतिभागियो को शुभकामनाएं दी |सभी समिति सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा। युवा उत्सव प्रभारी कु .प्रियांशी जायसवाल ने आभार व्यक्त किया।

Comments
Post a Comment