नगर परिषद् शाहपुर में परिषद् बैठक का आयोजन हुवा
नगर परिषद् शाहपुर में परिषद् बैठक का आयोजन हुवा
निमाड प्रहरी 9977766399
नगर परिषद् शाहपुर में परिषद् की बैठक श्रीमती अध्यक्ष श्रीमती साधना वीरेन्द्र तिवारी एवं परिषद् पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित हुई बैठक में नगर विकास के महत्वपूर्ण मुद्दों पर परिषद् पदाधिकारी एवं अधिकारीयों द्वारा कुल 29 प्रस्तावो पर चर्चा एवं विचार किये गए !
बैठक में कार्यालय परिसर मे आडोटोरियम निर्माण लागत 2.15 करोड़, अमरावती नदी स्टॉप डेम (ढोर पेंड) मे एप्रोन निर्माण
लागत 50 लाख, स्टॉप डेम कम काजवे से बख्खारी पहुच मार्ग सीमेंट कांक्रीट रोड एवं नाली निर्माण लागत 78 लाख, जय स्तंभ से नायरा पेट्रोल पम्प तक आर.सी.सी. नाला निर्माण लागत
47 लाख, वार्ड क्रं. 01 में अमरावती नदी पर पुलिया निर्माण लागत 70 लाख, वार्ड क्रं. 14 मे मराठा समाज सामुदायिक भवन निर्माण लागत 60 लाख, वार्ड क्रं. 11 स्वामी समर्थ कॉलोनी में सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण लागत 30 लाख, ट्रेचिंग्र ग्राउंड पर कम्पोस्ट पीट, टीन शेड एवं सी. सी. कार्य लागत 30 लाख, सूखे कचरे के प्रसंस्करण के लिये मशीन रखने हेतु टीन शेड निर्माण लागत 30 लाख, धैर्यशील नगर गार्डन में बच्चो के लिये खिलौने लागत 20 लाख, एवं जय स्तंभ से खामनी फाटे तक टयूबलर एवं लाईट लगाने लागत 50 लाख कुल 6.80 करोड़ के कार्यो की स्वीकृतिया एवं गीता भवन निर्माण कार्य हेतु भूमि आवंटन एवं डी.पी.आर. कार्य लागत 10 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई।
साथ ही वार्ड क्रं. 11 में नाचनखेडा फाटे से इन्द्रशेन देशमुख के खेत तक डिवाईडर निर्माण, वार्ड क्रं. 11 में प्रफुल चैधरी से प्रतिमा स्थल तक सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण, कायाकल्प अभियान 2.0 योजनान्तर्गत सी.सी., बी.टी. रोड निर्माण कार्य, कायाकल्प अभियान 2.0 द्वितीय फेस योजनान्तर्गत सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रं. 01 धैर्यशील नगर में सीमेट कांक्रीट रोड निर्माण, अमृत 2.0 योजनान्तर्गत पार्क विकास कार्य, वार्ड क्रं. 07 में शमशान घाट जिर्णोध्दार, सौदर्यीकरण कार्य, वार्ड क्रं. 11 में श्मशान घाट निर्माण कार्य, वार्ड क्रं. 01 शीतला माता मार्ग सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण, वार्ड क्रं. 13 स्वीपर क्वार्टर से डी.पी. तक सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण, वार्ड क्रं. 10 सुनिल मेडिकल से भोई चैराहा तक सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण, वार्ड क्रं. 11 में मुख्य मंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना के अंतर्गत सीमेंट कांक्रीट नाली निर्माण, नाचनखेडा फाटे से इच्छापुर रोड अग्रेजी शराब दुकान तक बाधक विद्युत पोल शिप्टिंग कार्य तथा स्काय लिफ्ट वाहन एवं कचरा संग्रहण हेतु 04 नग कचरा वाहन क्रय लाख हेतु प्राप्त दरो की स्वीकृति एवं अनुमोदन किया गया
इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी गोपाल चौधरी, पार्षद श्रीमती उषाबाई दौड़े, श्री अशोक निकम, श्री किशोर देशमुख, श्री जब्बार खा, श्रीमती प्रमिलाबाई विनोद चौधरी, श्री कैलाश असेरकर, श्री अरुण चौधरी, श्रीमती दीपाली पंकज राउत, श्रीमती दीपाली मुकेश बुनगाल, श्रीमती ज्योत्सना विष्णू महाजन, श्री शेख साकिर शेख हाजी, श्री ताजुद्दीन शेख युसूफ, श्री पवन बडोले, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री वीरेन्द्र तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि श्री विजय दौड़े, श्री विनोद चौधरी, श्री पंकज राउत, श्री मुकेश बुनगाल, श्री विष्णू महाजन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे. पी. गुहा, उपयंत्री सौरभ वर्मा, जगन्नाथ महाजन, पी आर भूते, रतनसिंग रावत, अभिषेक जवरे, चेतन महाजन, राजू महाजन आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे !


Comments
Post a Comment